menu-icon
India Daily

फुटबॉल के दिग्गज फ्रांज बेकनबाउर का निधन, दुनिया ने खोया वर्ल्ड कप का दोहरा विजेता

Franz Beckenbauer dies: बेकनबाउर ने 1974 में जर्मनी की टीम की कप्तानी करते हुए विश्व कप जीता था. इसके बाद 1990 में उन्होंने टीम को कोच के रूप में भी विश्व कप जिताया था.

auth-image
Edited By: Antriksh Singh
Franz Beckenbauer

Franz Beckenbauer dies: जर्मनी के महान फुटबॉल खिलाड़ी और कोच फ्रांज बेकनबाउर का 78 साल की उम्र में निधन हो गया है. उनके निधन से पूरे फुटबॉल जगत में शोक की लहर दौड़ गई है.

बेकनबाउर ने जर्मनी की टीम की कप्तानी करते हुए 1974 में विश्व कप जीता था. इसके बाद 1990 में उन्होंने टीम को मैनेजर के रूप में विश्व कप जिताया. बेकनबाउर को फुटबॉल के इतिहास में सबसे महान खिलाड़ियों में से एक माना जाता है.

इस मौके पर बेकबाउनर के परिजनों ने अनुरोध किया है कि उनको शांति के साथ अपने पति और पिता के निधन पर शोक मनाने दिया जाए. कोई सवाल ना पूछा जाए.

उनके निधन पर जर्मनी के वर्तमान मुख्य कोच जूलियन नगेल्समैन ने कहा, "फ्रांज बेकनबाउर जर्मनी के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर थे. उन्होंने खेल को बदल दिया और लाखों लोगों को प्रेरित किया."

बेकनबाउर ने अपने करियर में बायर्न म्यूनिख के साथ भी कई सफलताएं हासिल कीं. उन्होंने चार बार बुंडेसलिगा और चार बार जर्मन कप जीता. इसके अलावा, उन्होंने 1974 से 1976 तक लगातार तीन बार यूरोपीय कप जीतने वाली टीम का नेतृत्व किया.

बेकनबाउर एक महान खिलाड़ी और कोच थे. उनका निधन फुटबॉल जगत के लिए एक बड़ी क्षति है.

फ्रांज बेकनबाउर जर्मनी के सबसे महान फुटबॉल खिलाड़ियों में से एक थे. उन्होंने 1974 और 1990 में जर्मनी की टीम को विश्व कप जिताया. उन्होंने बायर्न म्यूनिख के साथ भी कई सफलताएं हासिल कीं. उनका निधन 78 साल की उम्र में हुआ.