menu-icon
India Daily

फ्लड लाइट की वजह से रचिन रविंद्र को लगी चोट! चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी का खुलासा

न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज रचिन रविंद्र शनिवार को पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए त्रिकोणीय सीरीज के मुकाबले में एक गंभीर चोट का शिकार हो गए. मैच के दौरान फ्लडलाइट्स की रोशनी में रचिन्द्र गेंद को नहीं देख पाएं जिस वजह से गेंद उनके हाथों से फिसलकर सीधे उनके सिर पर जा लगी.

auth-image
Edited By: Garima Singh
rachin ravindra injury scare
Courtesy: x

Rachin Ravindra Injury: न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज रचिन रविंद्र शनिवार को पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए त्रिकोणीय सीरीज के मुकाबले में एक गंभीर चोट का शिकार हो गए. मैच के दौरान फ्लडलाइट्स की रोशनी में रचिन्द्र गेंद को नहीं देख पाएं जिस वजह से गेंद उनके हाथों से फिसलकर सीधे उनके सिर पर जा लगी.

न केवल रचिन ने कैच छोड़ा, बल्कि चोट इतनी गंभीर थी कि उन्हें मैदान से बाहर ले जाना पड़ा. सिर से खून बहने के चलते फौरन मेडिकल टीम बुलाई गई. इस घटना के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की कड़ी आलोचना हो रही है. विशेषज्ञों और फैंस का मानना है कि मैदान पर उपलब्ध सुविधाएं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मानकों के अनुरूप नहीं हैं. 

राशिद लतीफ ने एलईडी फ्लडलाइट्स पर उठाए सवाल

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर राशिद लतीफ ने स्टेडियम की अत्यधिक चमकदार एलईडी लाइट्स पर सवाल उठाते हुए कहा कि, 'कुछ विशेष एंगल  से गेंद को देख पाना मुश्किल हो जाता है. उन्होंने पाकिस्तान के पत्रकार नौमान नियाज से बातचीत में कहा, "एलईडी लाइट्स में एक समस्या है. चमक अधिक होती है, जिससे जब गेंद सीधे आती है, तो उसे पहचानना मुश्किल हो सकता है. यह खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए गंभीर चिंता का विषय है."

न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने दी चोट पर अपडेट

न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड (NZC) ने रचिन रविंद्र की चोट पर बयान जारी करते हुए कहा, '38वें ओवर में कैच लेने के प्रयास में माथे पर गेंद लगने के कारण रचिन रविंद्र को मैदान से बाहर जाना पड़ा था. उनकी चोट का प्राथमिक उपचार वहीं किया गया, लेकिन वह अब ठीक हैं. उन्होंने अपना पहला हेड इंजरी असेसमेंट (HIA) पास कर लिया है और आगे की जांच की जाएगी." बता दें न्यूजीलैंड पहले से ही लॉकी फर्ग्यूसन की चोट से परेशान है, जो हाल ही में आईएलटी20 टूर्नामेंट में हैमस्ट्रिंग की समस्या से जूझ रहे हैं. 

न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 78 रनों से हराया

अगर मैच की बात करें, तो न्यूजीलैंड ने ग्लेन फिलिप्स की धमाकेदार शतकीय पारी की बदौलत पाकिस्तान को 78 रनों से मात दी. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने शुरुआत में 39/2 के स्कोर पर दो विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद केन विलियमसन (58 रन), डेरिल मिशेल (81 रन) और ग्लेन फिलिप्स (106 रन)* ने पारी को संभालते हुए 50 ओवर में 330/6 का विशाल स्कोर खड़ा किया.

पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी और अबरार अहमद शीर्ष गेंदबाज 

331 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम की ओर से फखर जमान ने 84 रन (69 गेंदों में) की बेहतरीन पारी खेली। हालांकि, अन्य बल्लेबाज कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके और टीम 47.5 ओवर में 252 रन पर ऑलआउट हो गई. न्यूजीलैंड के लिए कप्तान मिशेल सेंटनर (3/41), मैट हेनरी (3/53) और माइकल ब्रेसवेल (2/41) ने शानदार गेंदबाजी कर टीम को जीत दिलाई।