इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें सीजन के बीच एक बार फिर फिक्सिंग का साया मंडराने लगा है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सभी टीमों, खिलाड़ियों, कोचों, सपोर्ट स्टाफ और यहां तक कि कमेंटेटरों तक को सतर्क रहने की सलाह दी है. इसके पीछे एक हैदराबाद के कारोबारी की संदिग्ध गतिविधियों का हाथ बताया जा रहा है, जो भ्रष्ट गतिविधियों में लिप्त होने के शक के दायरे में है.
BCCI की एंटी करप्शन सिक्योरिटी यूनिट (ACSU) के मुताबिक, यह शख्स खुद को IPL का फैन बताकर खिलाड़ियों और टीम स्टाफ के करीब आने की कोशिश कर रहा है. रिपोर्ट में कहा गया है कि वह होटल्स, मैचों और टीम के इवेंट्स में दिखता है और खिलाड़ियों को महंगे गिफ्ट्स, निजी पार्टियों के इनविटेशन और अन्य चीजों का लालच देता है. इतना ही नहीं, वह टीम मेंबर्स के परिवारवालों को भी टारगेट कर रहा है.
ACSU की रिपोर्ट के अनुसार, इस व्यक्ति ने कुछ खिलाड़ियों के विदेश में रह रहे रिश्तेदारों से भी संपर्क करने की कोशिश की है. वह सोशल मीडिया के ज़रिए भी अप्रोच कर रहा है और महंगे गहनों की दुकानों या होटल्स में हिस्सेदारी का ऑफर दे रहा है. ये सब फिक्सिंग के जाल में फंसाने की रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है.
BCCI ने IPL से जुड़ी सभी फ्रेंचाइज़ियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि अगर किसी खिलाड़ी, स्टाफ या उनके परिवार का उस व्यक्ति से कोई भी संपर्क होता है, तो तुरंत इसकी जानकारी संबंधित अधिकारियों को दी जाए. खिलाड़ियों से कहा गया है कि किसी भी अनजान व्यक्ति से दूरी बनाए रखें और किसी भी प्रकार का गिफ्ट न स्वीकार करें.
इस सीजन में अब तक कुल 31 मुकाबले खेले जा चुके हैं. गुजरात टाइटन्स, दिल्ली कैपिटल्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स ने चार-चार मुकाबले जीतकर आठ अंक हासिल किए हैं. वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स फिलहाल अंक तालिका में सबसे नीचे हैं, जिन्होंने सात में से केवल दो ही मुकाबले जीते हैं. मुंबई इंडियंस, राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के पास भी चार-चार अंक हैं, लेकिन उनके पास एक-एक मुकाबला बाकी है.