1000 runs and 100 wickets in IPL history: आईपीएल 2024 में एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहा है. इस सीजन केकेआर ने आरसीबी को 7 विकेट से हराकर अपना दूसरा मैच जीता है. इस सीजन केकेआर के लिए आंद्रे रसेल बल्ले और गेंद दोनों से कमाल कर रहे हैं. RCB के खिलाफ 4 ओवरों में 29 रन देकर उन्होंने 2 शिकार किए. इन 2 विकेट के साथ रसेल ने एक खास क्लब में एंट्री मारी है.
आंद्रे रसेल अब आईपीएल इतिहास में 1000 रन बनाने के साथ ही 100 विकेट लेने वाले 5वें खिलाड़ी बन गए. नीचे देखिए सभी खिलाड़ियों की लिस्ट
पिछले कई सालों से वेस्टइंडीज का यह दिग्गज केकेआर का हिस्सा है. नरेन के नाम 1000 से ज्यादा रन होने के साथ ही 165 विकेट भी हैं. वे गेंद और बल्ले दोनों से कमाल करते हैं.
ड्वेन ब्रावो ने आईपीएल में कई टीमों के लिए खेला. वे बढ़िया आलराउंडर थे. आखिरी सीजन उन्होंने CSK के लिए खेला था. उन्होंने इस लीग में 161 मैचों में 1560 रन बनाए और 183 शिकार किए. उन्होंने साल 2008 में मुंबई इंडियंस के लिए डेब्यू किया था.
रवींद्र जडेजा 2008 में पहली बार की चैंपियन राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा थे. इसके बाद वो चेन्नई सुपर किंग्स में आए. उन्होंने आईपीएल में 152 शिकार किए हैं और 2724 रन भी किए हैं.
बाएं हाथ के स्टार आलराउंडर अक्षर पटेल ने साल 2014 में आईपीएल डेब्यू किया था. वे इस लीग में अब तक 113 विकेट ले चुके हैं. उनके नाम 1454 रन हैं. पटेल इस सीजन दिल्ली के लिए खेल रहे हैं, इससे पहले वे मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स का हिस्सा रह चुके हैं.
वेस्टइंडीज से आने वाले विस्फोटक बैटर आंद्रे रसेल 5वें ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने इस लीग में 1 हजार रन बनाए और 100 विकेट पूरे किए. उन्होंने सबसे पहले दिल्ली के लिए आईपीएल डेब्यू किया था. वे पिछले 10 साल से केकेआर का हिस्सा हैं. इस लीग में रसेल 2 हजार से ज्यादा रन बना चुके हैं.