WPL में पहला सुपर ओवर, यूपी-बेंगलुरु मैच पर चरम था रोमांच
यूपी को आखिरी ओवर में 18 चाहिए थे. आखिरी ओवर रेणुका सिंह ने डाली. इस ओवर में सोफी एक्लेस्टन ने कुछ कमाल के शॉट्स खेले. 2 छक्के और 1 चौका ठोक मैच रोमांचक बना दिया.
चैंपियंस ट्रॉफी के बीच महिला प्रीमियर लीग में रोमांचक मैच हो रहे हैं. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और यूपी वॉरियर्स के बीच मैच का नतीजा सुपर ओवर में आया. ये मैच WPL का पहला सुपर ओवर मैच था. इस मैच में जमकर रन बरसे. यूपी वॉरियर्स ने पहले टॉस पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 20 ओवर में 180 रन का स्कोर खड़ा किया.
एलिस पेरी ने 56 गेंदों पर नाबाद 90 रन बनाए. अपनी पारी में उन्होंने 9 चौका और 3 छक्का लगाया. डैनी वायट ने 57 रनों की पारी खेली. पैरी ने डैनी वायट के साथ मिलकर अर्धशतकीय साझेदारी भी की. टारगेट का पीछा करते हुए यूपी ने 180 रन बना दिए. मैच टाई हो गया. यूपी के लिए श्वेता सहरावत ने 31 रन, दीप्ति शर्मा ने 25 रन और सोफी एक्लेस्टन ने नाबाद 33 रन बनाए.
यूपी को आखिरी ओवर में 18 चाहिए थे. आखिरी ओवर रेणुका सिंह ने डाली. इस ओवर में सोफी एक्लेस्टन ने कुछ कमाल के शॉट खेले. 2 छक्के और 1 चौका ठोक मैच रोमांचक बना दिया. अब आखिरी गेंद पर जीत के लिए 1 रन चाहिए थे. क्रांति गौड़ स्ट्राइक पर थीं. वह गेंद मिस कर गई और रन आउट हो गई. मैच टाई हो गया.
अब मौका सुपर ओवर का था. यूपी वॉरियर्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए एक ओवर में 8 रन ही बना सकी. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को जीत के लिए 9 रन चाहिए थे. सोफी एक्लेस्टन ने कमाल की गेंदबादी की और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 4 रन पर रोक दी.