Paris Olympics: पेरिस ओलंपिक 2024 आगाज के अब कुछ दिन ही शेष रह गए हैं. इस बीच खेलों के महाकुंभ ओलंपिक पर कोरोना वायरस का खतरा मंडरा रहा है. मंगलवार को ऑस्ट्रेलियाई वाटर पोलो टीम के एक सदस्य को पेरिस ओलंपिक में कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटिव पाए जाने के बाद क्वारंटीन किया गया है . ऑस्ट्रेलियाई ओलंपिक दल की प्रमुख एना मेयर्स ने इसकी पुष्टि की है.
पिछले ओलंपिक खेलों का आयोजन साल 2020 में होना था लेकिन जिन्हें कोरोना महामारी के कारण एक साल के लिए टाल दिया गया था. मेयर्स ने एक प्रेस मीटिंग में कहा कि हमारे साथ वाटर पोलो के दो प्लेयर थे. हालांकि अब हमारे पास केवल एक एथलीट बचा है क्योंकि एक एथलीट कोविड से पीड़ित हो गया है. इसका पता हमें काल रात ही चला है.
मेयर्स ने कहा कि एथलीट के साथियों द्वारा मास्क पहनने और सामाजिक दूरी जैसे एहतियाती उपायों का पालन किया जा रहा है. फ्रांस के स्वास्थ्य मंत्री फ्रेडरिक वैलेटौक्स ने कहा कि चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है. उन्होंने फ्रांसीसी ब्रॉडकॉस्टर से कहा कि बेशक कोविड आ गया है लेकिन इससे घबराने की जरूरत नहीं है. यह वैसा नहीं है जैसा हमने पहले देखा था. हां ये जरूर है कि कुछ सावधानियां बरती जा रही हैं लेकिन कोविड का प्रसार बहुत कम है.