India Daily

FIH Hockey Pro League: भारत को मिली करारी हार, स्पेन ने टीम इंडिया को 3-1 से रौंदा

FIH Hockey Pro League: भारत के लिए सुखजीत सिंह ने एकमात्र गोल किया, भारत अपना अगला मुकाबला रविवार को स्पेन के खिलाफ ही खेलेगा. इसी के साथ भारतीय पुरुष हॉकी टीम को एफआईएच हॉकी प्रो लीग 2024-25 के शुरुआती मैच में स्पेन के खिलाफ 1-3 से हार का सामना करना पड़ा.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
FIH MEN HOCKEY TEAM
Courtesy: social media
फॉलो करें:

FIH Hockey Pro League: भारतीय पुरुष हॉकी टीम को एफआईएच हॉकी प्रो लीग 2024-25 के शुरुआती मैच में स्पेन के खिलाफ 1-3 से हार का सामना करना पड़ा. भुवनेश्वर के कलिंगा हॉकी स्टेडियम में शनिवार को हुए इस मैच में भारत के लिए सुखजीत सिंह ने एकमात्र गोल किया, जबकि स्पेन की ओर से बोरजा लाकाय (28वें मिनट), इग्नासियो कोबोस (38वें मिनट) और ब्रूनो एविला (56वें मिनट) ने गोल दागे.

भारत बनाम स्पेन मैच की शुरुआत में भारत ने आक्रामक खेल दिखाया और हाई-प्रेसिंग रणनीति अपनाई, जिससे स्पेन के खिलाड़ियों को मौके बनाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. भारत को तीसरे मिनट में ही पेनल्टी कॉर्नर मिला, लेकिन जुगराज सिंह की फ्लिक को स्पेन की डिफेंस ने रोक दिया. 14वें मिनट में भारत को बढ़त हासिल करने का शानदार मौका मिला, जब अभिषेक के बेहतरीन पास को ललित उपाध्याय ने शानदार तरीके से कंट्रोल किया और तेजी से आगे बढ़े. हालांकि, सर्कल के अंदर कोई और भारतीय खिलाड़ी मौजूद नहीं था, जिससे ललित को खुद ही शॉट लेना पड़ा, जो गोल हासिल करने से चूक गए.

शुरूआत में भारत ने दागा था गोल

भारत ने शुरुआती लम्हों में अपने खेल का शानदार मुजाहिरा पेश किया और 25वें मिनट में सुखजीत सिंह ने भारत के लिए खाता खोला. इसके अगले ही मिनट में भारत को एक और पेनल्टी कॉर्नर मिला, लेकिन टीम इसका फायदा नहीं उठा सकी. इसके बाद, 28वें मिनट में स्पेन के बोरजा लाकाय ने गोल कर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया. भारत को 29वें मिनट में एक और पीसी मिला, लेकिन इसे भारतीय खिलाड़ी गोल में तब्दील नहीं कर सके और इस तरह पहले हाफ की समाप्ति तक दोनों टीमों का स्कोर 1-1 रहा.

तीसरे क्वार्टर की शुरुआत से ही स्पेन ने आक्रामक खेल दिखाया और 33वें और 35वें मिनट में स्पेन को दो पीसी मिली, लेकिन भारतीय डिफेंस ने उनके प्रयास को विफल कर दिया. हालांकि, 38वें मिनट में स्पेन ने एक और पेनल्टी कॉर्नर पर गोल दागकर 2-1 की बढ़त बना ली. बोरजा लाकाय ने शुरुआत से ही बॉल पर नियंत्रण बनाए रखा और इग्नासियो कोबोस को पास दिया, जिन्होंने बिना गलती किए गेंद को गोलपोस्ट में डाल दिया.

भारत ने गंवाए कई मौके 

आखिरी क्वार्टर में भारत को बराबरी करने के लिए कई मौके मिले, लेकिन टीम पेनल्टी कॉर्नर को भुनाने में असफल रही. 56वें मिनट में स्पेन को एक और पीसी मिला, जब हार्दिक सिंह ने विपक्षी टीम की एरियल पास को रोकने में गलती की. हालांकि, भारतीय टीम ने इस फैसले का विरोध किया, लेकिन अंपायर ने अपने निर्णय को बरकरार रखा. इस दौरान ब्रूनो एविला ने शानदार ड्रैग फ्लिक से गोल दागकर स्कोर 3-1 कर दिया. इस तरह भारत को स्पेन के खिलाफ 1-3 से हार का सामना करना पड़ा. भारतीय मेंस टीम अब एफआईएच प्रो लीग का अपना अगला मुकाबला रविवार को स्पेन के खिलाफ खेलेगी.