PAK vs BAN: पाकिस्तान के वो 8 बल्लेबाज जिन्होंने टेस्ट में ठोके सबसे तेज 1000 रन, कौन है नंबर वन? देखें पूरी लिस्ट
PAK vs BAN: सऊद शकील पाकिस्तान के लिए सबसे तेज 1 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने महज 20 पारियों में यह कमाल कर दिया. अब तक वो पाकिस्तान के लिए 11 टेस्ट खेल चुके हैं, जिनमें 64 की शानदार औसत के साथ 1024 रन बनाए हैं. शकील के नाम एक दोहरा शतक, दो शतक और सात फिफ्टी भी हैं.
PAK vs BAN: पाकिस्तान क्रिकेट में ऐसे कई स्टार खिलाड़ी रहे, जिन्होंने अपनी बल्लेबाज से सभी का दिल जीत लिया. वो कुछ ऐसे रिकॉर्ड बना गए जो सालों तक याद रखे जाएंगे. हम आपके लिए उन 8 बल्लेबाजों की लिस्ट लाए हैं, जो आते ही इंटरनेशनल क्रिकेट में छा गए थे. इन बल्लेबाजों ने अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीता. ये वो खिलाड़ी हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 1000 रनों का आंकड़ा छुआ. खास बात ये है कि इस लिस्ट में 21 अगस्त 2024 को एक नया नाम जुड़ा, जो इस वक्त सुर्खियों में भी है. ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि पाकिस्तान टेस्ट टीम के युवा बल्लेबाज सऊद शकील हैं.
सऊद शकील ने 21 अगस्त 2024 के दिन श्रीलंका के खिलाफ रावलपिंडी टेस्ट में 33 रन बनाते ही टेस्ट में 1 हजार रन पूरे किए. वे पाकिस्तान क्रिकेट इतिहास में सबसे तेज 1 हजार टेस्ट रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं. उन्होंने 65 साल बाद यह कमाल किया और इस लिस्ट में नंबर एक पर गए हैं. पहले इस लिस्ट में नंबर एक पर सईद अहदम थे, जिन्होंने 4 दिसंबर 1959 को कराची में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ये रिकॉर्ड कायम किया था. अब वो दूसरे नंबर पर खिसक गए हैं.
पाकिस्तान के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 1000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज (पारियों के आधार पर)
- 20 पारी - सऊद शकील
- 20 पारी - सईद अहमद
- 22 पारी - सादिक मोहम्मद
- 23 पारी - जावेद मियांदाद
- 24 पारी - तौफीक उमर
- 24 पारी - अब्दुल्ला शफीक
- 25 पारी - मोहसिन खान
- 25 पारी - सईद अनवर
इस लिस्ट में दिग्गज भी शामिल
पाकिस्तान के लिए टेस्ट में सबसे तेज 1 हजार रन बनाने की लिस्ट में जावेद मियांदाद, मोहसिन खान, सईद अनवर जैसे बड़े नाम भी शामिल हैं.