BCB New President: बांग्लादेश में इन दिनों राजनीतिक अस्थिरता जारी है. इस बीच वहां के क्रिकेट बोर्ड में बदलाव हुआ है. बीसीबी अध्यक्ष नजमुल हसन के इस्तीफे के बाद नए प्रेसिडेंट का ऐलान कर दिया गया है. पूर्व क्रिकेटर फारुक अहमद को नया अध्यक्ष चुना गया है. 21 अगस्त यानी बुधवार को ढाका में बीसीबी की बोर्ड मीटिंग में ये फैसला लिया गया है.
Faruque Ahmed has been elected the Bangladesh Cricket Board president after Nazmul Hassan resigned from the post during a board meeting in Dhaka https://t.co/Y3qBEgNHzw pic.twitter.com/wGAfweK9Es
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) August 21, 2024
कौन हैं फारुक अहमद ?
फारुक अहमद पूर्व क्रिकेटर हैं. उन्होंने बांग्लादेश के लिए 7 वनडे खेले थे, जिनमें 105 रन किए थे. हाई स्कोर 57 रन था. उनके नाम एकमात्र फिफ्टी है. अभी अहमद 58 साल के हो चुके हैं. ढाका में जन्मे इस क्रिकेटर का करियर लंबा नहीं चला था, लेकिन अब अचानक उन्हें बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड का अध्यक्ष चुना गया है.