menu-icon
India Daily

BCB New President: करियर में खेले सिर्फ 7 मैच, उम्र हो चुकी है 58 साल, कौन हैं बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के नए अध्यक्ष?

BCB New President: नजमुल हसन लंबे समय से बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष बने हुए थे. उनका कार्यकाल अक्टूबर 2025 को समाप्त होना था, लेकिन उससे पहले ही उन्होंने रिजाइन कर दिया. जिसके बाद फारुक अहमद को नया अध्यक्ष चुना गया है. जानिए इनके बारे में...

auth-image
Edited By: India Daily Live
Faruque Ahmed Become New president
Courtesy: Twitter

BCB New President: बांग्लादेश में इन दिनों राजनीतिक अस्थिरता जारी है. इस बीच वहां के क्रिकेट बोर्ड में बदलाव हुआ है. बीसीबी अध्यक्ष नजमुल हसन के इस्तीफे के बाद नए प्रेसिडेंट का ऐलान कर दिया गया है. पूर्व क्रिकेटर फारुक अहमद को नया अध्यक्ष चुना गया है. 21 अगस्त यानी बुधवार को ढाका में बीसीबी की बोर्ड मीटिंग में ये फैसला लिया गया है.

फारुक अहमद ने अपने करियर में बांग्लादेश के लिए 7 वनडे मैच खेले थे. वो दो बार बीसीबी के मुख्य चयनकर्ता रह चुके हैं. 2003 से 2007 तक और फिर 2013 से 2016 तक उन्होंने चयनकर्ता की भूमिका अदा की. मुख्य चयनकर्ता के रूप में अपना दूसरा कार्यकाल पूरा किए बिना ही फारुख ने रिजाइन कर दिया था. ऐसा इसलिए हुआ था, क्योंकि वो 3 सदस्यीय चयन पैनल के विस्तार को स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं थे.



कौन हैं फारुक अहमद ?

फारुक अहमद पूर्व क्रिकेटर हैं. उन्होंने बांग्लादेश के लिए 7 वनडे खेले थे, जिनमें 105 रन किए थे. हाई स्कोर 57 रन था. उनके नाम एकमात्र फिफ्टी है. अभी अहमद 58 साल के हो चुके हैं. ढाका में जन्मे इस क्रिकेटर का करियर लंबा नहीं चला था, लेकिन अब अचानक उन्हें बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड का अध्यक्ष चुना गया है.