menu-icon
India Daily

अर्शदीप सिंह को बाहर करने पर भड़के फैंस, गौतम गंभीर के खिलाफ सोशल मीडिया पर जमकर दिखाया गुस्सा

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले मैच में भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन को लेकर फैंस में नाराजगी देखने को मिली. तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को बाहर बैठाने के फैसले ने सोशल मीडिया पर भूचाल ला दिया. फैंस ने कोच गौतम गंभीर को निशाने पर लेते हुए जमकर गुस्सा निकाला.

Harshit Rana Gautam Gambhir
Courtesy: X

Arshdeep Singh: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले मैच में भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन को लेकर फैंस में नाराजगी देखने को मिली. तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को बाहर बैठाने के फैसले ने सोशल मीडिया पर भूचाल ला दिया. फैंस ने कोच गौतम गंभीर को निशाने पर लेते हुए जमकर गुस्सा निकाला.

हर्षित राणा को मिला मौका, अर्शदीप को किया बाहर

भारतीय टीम ने अपने पहले मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ तेज गेंदबाज हर्षित राणा को मौका दिया, जबकि अनुभवी अर्शदीप सिंह को टीम में शामिल नहीं किया गया. इस फैसले ने क्रिकेट प्रशंसकों को हैरान कर दिया. अर्शदीप हाल के दिनों में शानदार फॉर्म में थे, इसके बावजूद उन्हें अंतिम ग्यारह में जगह नहीं मिली.

गौतम गंभीर पर फूटा फैंस का गुस्सा

टीम चयन को लेकर फैंस ने कोच गौतम गंभीर पर जमकर निशाना साधा. सोशल मीडिया पर लोगों ने गंभीर पर पक्षपात करने का आरोप लगाया. फैंस का मानना है कि गंभीर ने आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले हर्षित राणा को तरजीह दी, जबकि अनुभवी अर्शदीप को नजरअंदाज किया.

IND vs BAN
IND vs BAN x

शमी और जडेजा की वापसी

भारतीय टीम ने इस मैच में मोहम्मद शमी को भी टीम में वापस बुलाया, जो हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के आखिरी मैच में आराम पर थे. वहीं, रविंद्र जडेजा को भी प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया, जबकि कई लोगों को उम्मीद थी कि वरुण चक्रवर्ती को मौका मिल सकता है.

स्पिनर्स को मिली तरजीह

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इस मुकाबले में 3 फिरकी गेंदबाजों को प्लेइंग इलेवेन में मौका दिया है. कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और रविंद्र जडेजा को मौका दिया गया, जबकि वरुण चक्रवर्ती और वॉशिंगटन सुंदर को बेंच पर बैठना पड़ा.

फैंस ने सोशल मीडिया पर निकाली भड़ास

टीम चयन से नाराज फैंस ने ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जमकर अपनी भड़ास निकाली. कई लोगों ने इसे अर्शदीप के साथ अन्याय बताया. फैंस का कहना था कि अर्शदीप जैसे बेहतरीन गेंदबाज को बाहर बैठाना सही नहीं है.