Mumbai Indians Fans Asked Nita Ambani to Make Rohit Sharma Captain Again: मुंबई इंडियंस की मालकिन नीता अंबानी हाल ही में शिरडी के साईं बाबा मंदिर पहुंचीं, तो वहां एक दिलचस्प नज़ारा देखने को मिला. मंदिर के बाहर मौजूद एक फैन ने उनसे एक खास गुजारिश कर दी. उसने कहा, "रोहित शर्मा को कप्तान बनाओ." इस पर नीता अंबानी ने मुस्कराते हुए जवाब दिया, "बाबा की मर्जी." यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है और फैंस अब इसे लेकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
फैंस ने उठाई दोबारा कप्तानी देने की मांग
टीम की लगातार हार और कप्तानी में बदलाव के बाद, सोशल मीडिया पर फैंस की नाराजगी साफ देखी जा सकती है. हार्दिक पांड्या की कप्तानी को लेकर लोग लगातार सवाल उठा रहे हैं और चाहते हैं कि रोहित शर्मा को दोबारा टीम की कमान सौंपी जाए.
Man was demanding captaincy for Rohit Sharma in front of Nita Ambani. This is madness.💀 pic.twitter.com/dCbdVuQZJu
— Gems of Cricket (@GemsOfCrickets) April 13, 2025
शिरडी में नीता अंबानी से हुई ये बातचीत फैंस के उसी गुस्से और भावनाओं को दिखाती है. रोहित की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने पांच बार आईपीएल ट्रॉफी जीती है, इसलिए लोग एक बार फिर उसी जोश और भरोसे की वापसी चाहते हैं.
मुंबई इंडियंस का फ्लॉप प्रदर्शन बना चिंता की वजह
आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस की शुरुआत कुछ खास नहीं रही है. टीम ने अब तक खेले गए 6 मुकाबलों में से सिर्फ 2 में जीत हासिल की है. पहले दो मुकाबले चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के खिलाफ हारने के बाद, मुंबई ने कोलकाता नाइट राइडर्स को हराकर वापसी की कोशिश की.
हालांकि, इसके बाद टीम को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के हाथों हार का सामना करना पड़ा, जो कि वानखेड़े स्टेडियम में आरसीबी की दस साल में पहली जीत थी. लेकिन 13 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुंबई ने 12 रनों से शानदार जीत दर्ज की, जो इस सीजन में दिल्ली की पहली हार भी थी.
रोहित शर्मा की फॉर्म बनी बहस का मुद्दा
मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा इस सीजन में बल्ले से जूझते नजर आए हैं. उन्होंने अब तक खेले गए 5 मुकाबलों में केवल 56 रन बनाए हैं, उनका औसत 11.20 का रहा है और वे एक भी पारी में 20 रन का आंकड़ा नहीं पार कर सके हैं. खास बात ये भी है कि उन्हें दो मुकाबलों में केवल इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में शामिल किया गया.