Champions Trophy 2025

अरूण जेटली स्टेडियम में कोहली की सुरक्षा में हुई बड़ी चूक, बीच मैदान में पहुंच फैन ने विराट के छुए पैर, देखें Video

Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने 13 सालों बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी की है. वे रेलवेज के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में खेलते हुए नजर आ रहे हैं. ये प्रशंसक विराट कोहली तक पहुंच गया और उनके पैर भी छुए. उसने सुरक्षा घेरे को तोड़ते हुए ये गलती की है.

Imran Khan claims
X

Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने 13 सालों बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी की है. वे रेलवेज के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में खेलते हुए नजर आ रहे हैं. इस मुकाबले को देखने के लिए फैंस में भी गजब का उत्साह देखने को मिला है. दिल्ली का अरूण जेटली स्टेडियम प्रशंसकों से खचाखच भरा हुआ दिखाई दे रहा है और उनके अंदर उत्साह भी देखने को मिल रहा है.

हलांकि, मैच के दौरान सुरक्षाकर्मियों से एक बड़ी गलती हो गई और एक फैन बीच मैदान में घुस आया. ये प्रशंसक विराट कोहली तक पहुंच गया और उनके पैर भी छुए. उसने सुरक्षा घेरे को तोड़ते हुए ये गलती की है. इसके बाद मैदान से उसे सुरक्षाकर्मियों द्वारा बाहर ले जाया गया. अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

स्टेडियम में घुसा फैन

दरअसल, कोहली को रणजी ट्रॉफी में खेलते हुए देखना फैंस के लिए भी एक बड़ी बात है क्योंकि वे अपने स्टार को 13 सालों बाद इस टूर्नामेंट में खेलते हुए देख सके हैं. ऐसे में अब जब कोहली को देखने का मौका मिला तो लोगों का सैलाब उमड़ पड़ा. अरूण जेटली स्टेडियम खचाखच भरा हुआ दिखाई दे रहा है. इसी बीच एक फैन ने सुरक्षाकर्मियों को चकमा दिया और मैदान में घुस गया.

इसके बाद वो कोहली के पास पहुंच कर उनके पैर छुए. इसके बाद विराट भी उसके साथ सरल व्यवहार करते हुए नजर आए. हालांकि, तभी सुरक्षाकर्मी भी वहां पर पहुंच गया और उन्होंने प्रशंसक को पकड़ लिया. अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

मैदान के बाहर लोगों की लंबी लाइन

मुकाबले की शुरूआत से पहले स्टेडियम के बाहर भी फैंस के बीच गजब का क्रेज देखने को मिला था. अरूण जेटली स्टेडियम के बाहर प्रशंसकों को 2 किलोमीटर बाहर खड़े होकर इंतजार करना पड़ा. इसका वीडियो भी सामने आया है और इंचटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है.

India Daily