चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शर्मनाक प्रदर्शन के बाद संन्यास लेगा ये पाकिस्तानी खिलाड़ी
पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक फखर जमान चैंपियंस ट्रॉफी की समाप्ति के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं. वे वनडे फॉर्मेट को छोड़ने पर विचार कर रहे हैं. हालांकि, जमान टी-20 प्रारूप में पाकिस्तानी टीम के लिए खेलना जारी रखने वाले हैं.
Fakhar Zaman: पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में निराशाजनक प्रदर्शन किया और वे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. ऐसे में अब टीम के खिलाड़ियों पर गाज गिरनी तय है और इसमें पाकिस्तानी टीम के कई बड़े खिलाड़ियों के नाम शामिल हो सकते हैं. हालांकि, इस बीच अब एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है, जहां पर एक खिलाड़ी क्रिकेट से संन्यास ले सकता है.
बता दें कि पाकिस्तान की टीम ने पहले दो मुकाबले हारे और इसके बाद से ही वे बाहर हो गए. ऐसे में अब टीम के कप्तान मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम पर गाज गिर सकती है. हालांकि, उनके अलावा एक खिलाड़ी संन्यास लेने पर विचार कर रहा है. दरअसल, ये कोई और नहीं बल्कि पाकिस्तान के स्टार सलामी बल्लेबाज फखर जमान हैं.
संन्यास ले सकते हैं फखर जमान
पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक फखर जमान चैंपियंस ट्रॉफी की समाप्ति के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं. वे वनडे फॉर्मेट को छोड़ने पर विचार कर रहे हैं. हालांकि, जमान टी-20 प्रारूप में पाकिस्तानी टीम के लिए खेलना जारी रखने वाले हैं. ये मेन इन ग्रीन के लिए ये बड़ा झटका है क्योंकि जमान टीम के लिए वनडे फॉर्मेट में बड़े मैच विनर रहे हैं. हालांकि, अब वे संन्यास लेने को देख रहें हैं.
परिवार को समय देना चाहते हैं जमान
मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया है कि फखर परिवार को समय देना चाहते हैं और इसी वजह से वे वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने पर विचार कर रहे हैं. बता दें कि उनकी फिटनेस भी पिछले कुछ समय से खराब रही है, जिसने इस खिलाड़ी के लिए समस्या पैदा कर दी है. ऐसे में अब वे सिर्फ टी-20 क्रिकेट खेलने पर विचार कर रहे हैं.
चैंपियंस ट्रॉफी से हो गए थे बाहर
फखर को पाकिस्तान की चैंपियंस ट्रॉफी में भी चुना गया था लेकिन वे न्यीजीलैंड के खिलाफ खेले गए पहले मैच के दौरान ही चोटिल हो गए थे. इसके बाद वे फिट नहीं हो सके और इस खिलाड़ी को पूरे टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा. उनके स्थान पर पाकिस्तान की टीम में इमाम उल हक को टीम में शामिल किया गया.
Also Read
- वन लास्ट टाइम... धोनी IPL से लेंगे संन्यास? टी-शर्ट पर लिखे कोड से दिया संदेश
- AFG vs ENG: जोफ्रा आर्चर ने अफागानिस्तान के खिलाफ 3 विकेट लेकर किया बड़ा कारनामा, रिकॉर्ड बुक में दर्ज कराया अपना नाम
- अफगानिस्तान के इब्राहिम जादरान ने इंग्लैंड के खिलाफ शतक लगाकर रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले बल्लेबाज