menu-icon
India Daily

फखर जमान चैंपियंस ट्रॉफी से हुए बाहर, इस खिलाड़ी को टीम में किया गया शामिल

पाकिस्तानी टीम को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बीच बड़ा झटका लगा है. अनुभवी सलामी बल्लेबाज फखर जमान चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह टीम में इमाम-उल-हक को शामिल किया गया है.

Fakhar Zaman
Courtesy: X

Imam UL Haq: पाकिस्तानी टीम को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बीच बड़ा झटका लगा है. अनुभवी सलामी बल्लेबाज फखर जमान चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह टीम में इमाम-उल-हक को शामिल किया गया है.

मैच के दौरान लगी थी चोट

फखर जमान को न्यूजीलैंड के खिलाफ कराची में खेले गए मैच के दौरान फील्डिंग करते समय साइड स्ट्रेन (पेशी में खिंचाव) की चोट लग गई थी. इसके बाद वे पूरी तरह फिट नहीं हो सके, जिस कारण उन्हें टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा.

आईसीसी टेक्निकल कमेटी ने दी मंजूरी

फखर जमान की जगह इमाम-उल-हक को टीम में शामिल करने की मंजूरी आईसीसी की इवेंट टेक्निकल कमेटी ने दी. इमाम-उल-हक ने पाकिस्तान के लिए अब तक 72 वनडे मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 48.27 की औसत से 3138 रन बनाए हैं.

इमाम-उल-हक की वापसी

इमाम-उल-हक आखिरी बार 2023 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की ओर से खेले थे. उस टूर्नामेंट में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था, जिसके बाद वे टीम से बाहर चल रहे थे. हालांकि, घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के दम पर उन्होंने फिर से राष्ट्रीय टीम में वापसी का रास्ता बनाया.

फखर जमान ने जताया दुख

फखर जमान ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर अपनी निराशा व्यक्त की. उन्होंने लिखा, “पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए गर्व की बात है. दुर्भाग्यवश, मैं अब चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गया हूं. लेकिन यह अंत नहीं है, वापसी पहले से भी मजबूत होगी. पाकिस्तान जिंदाबाद!”

पाकिस्तान टीम की चुनौती

फखर जमान की गैरमौजूदगी पाकिस्तान के लिए बड़ा झटका है. पहले ही टीम को सलामी बल्लेबाज सईम अयूब की कमी खल रही है. न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला मैच हारने के बाद पाकिस्तान पर अब भारत और बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले मैच जीतने का दबाव है. ऐसे में इमाम-उल-हक से टीम को बड़ी उम्मीदें होंगी.

पाकिस्तान टीम अब पूरी ताकत के साथ अगले मुकाबलों में जीत दर्ज करने की कोशिश करेगी. फैंस को उम्मीद है कि इमाम-उल-हक अपनी फॉर्म को बरकरार रखते हुए टीम को मजबूत शुरुआत दिलाएंगे.