कनपटी पर बंदूक रखकर इस क्रिकेटर के साथ हुई लूट, मुश्किल से बची जान
Fabian Allen: साउथ अफ्रीका में इन दिनों SA20 लीग खेला जा रहा है, फैबिएन एलन इस लीग की टीम पार्ल रॉयल्स का हिस्सा हैं.
Fabian Allen: वेस्टइंडीज के स्टार आलराउंडर फैबिएन एलन के साथ बंदूक की नोक पर लूटपात की गई है. बदमाशों ने कनपटी पर बंदूक रखकर एलन का मोबाइल, पर्स और बैग छीन लिया. हालांकि क्रिकेटर को किसी भी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाया है. वे सुरक्षित है. इस घटना से साउथ अफ्रीका टी20 लीग में खेल रहे खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं.
एलन के साथ यह घटना प्रसिद्ध सैंडटन सन होटल के पास घटी, जहां बंदूक से लैस हमलावरों ने उन्हें घेर लिया और जबरन उनका फोन और बैग सहित निजी सामान छीन ले गए. क्रिकबज ने अपनी रिपोर्ट में क्रिकेट वेस्टइंडीज के एक बड़े अधिकारी के हवाले से लिखा कि 'हमारे मुख्य कोच आंद्रे कोली, जो जमैका के ही रहने वाले हैं, ने फैबियन से संपर्क किया, वह ठीक हैं.'
SA20 के इस सीजन में फैबिएन एलन का प्रदर्शन
फैबिएन एलन ने 8 मैचों में 140 के स्ट्राइक रेट से 38 रन बनाए हैं. उन्होंने 8.87 की इकॉनमी से 2 विकेट भी लिए हैं.