Fabian Allen: वेस्टइंडीज के स्टार आलराउंडर फैबिएन एलन के साथ बंदूक की नोक पर लूटपात की गई है. बदमाशों ने कनपटी पर बंदूक रखकर एलन का मोबाइल, पर्स और बैग छीन लिया. हालांकि क्रिकेटर को किसी भी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाया है. वे सुरक्षित है. इस घटना से साउथ अफ्रीका टी20 लीग में खेल रहे खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं.
एलन के साथ यह घटना प्रसिद्ध सैंडटन सन होटल के पास घटी, जहां बंदूक से लैस हमलावरों ने उन्हें घेर लिया और जबरन उनका फोन और बैग सहित निजी सामान छीन ले गए. क्रिकबज ने अपनी रिपोर्ट में क्रिकेट वेस्टइंडीज के एक बड़े अधिकारी के हवाले से लिखा कि 'हमारे मुख्य कोच आंद्रे कोली, जो जमैका के ही रहने वाले हैं, ने फैबियन से संपर्क किया, वह ठीक हैं.'
Fabian Allen attacked and robbed at gunpoint at Paarl Royals' team hotel in Johannesburg.
— A.Sahil (@ASahil218) February 6, 2024
- Robbers snatched his phone and bag. (Cricbuzz).#FabinAllen #AUSvsWI pic.twitter.com/D98cR2rGJu
फैबिएन एलन के साथ हुई इस वारदात की पुष्टि पार्ल रॉयल्स टीम, SA20 और क्रिकेट वेस्टइंडीज (CWI) के सूत्रों ने की है. इस पूरे मामले में पार्ल रॉयल्स प्रबंधन ने चुप्पी साधी हुई है. एलन इसी टीम का हिस्सा हैं, पार्ल रॉयल्स सैंडटन सन होटल में ठहरी है, इसी होटल के बाहर फैबिएन के साथ लूट हुई.
A winning six and a greater father, Fabian Allen. 💗 pic.twitter.com/ww2QN7iMgX
— Paarl Royals (@paarlroyals) January 26, 2024
फैबिएन एलन ने 8 मैचों में 140 के स्ट्राइक रेट से 38 रन बनाए हैं. उन्होंने 8.87 की इकॉनमी से 2 विकेट भी लिए हैं.