Steve Smith On Virat Kohli: भारत में इन दिनों आईपीएल 2024 का रोमांच है. शुरुआत 10 मैचों में विराट कोहली ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. उन्होंने अब तक 3 मैच खेले और 181 रन बनाए, भले ही विराट का बल्ला चला, लेकिन आरसीबी तीनों मैच हार गई. इस बीच ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व कप्तान और स्टार बैटर स्टीव स्मिथ ने विराट कोहली को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. स्टीव स्मिथ मानते हैं कि विराट (Virat Kohli) वास्तव में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं.
स्टीव स्मिथ के अनुसार, कोहली मौजूदा वक्त में ‘फैब 4’ में सर्वश्रेष्ठ बैटर. फैब 4 में कोहली के साथ स्टीव स्मिथ, केन विलियमसन और जो रूट आते हैं. इन चारों ही खिलाड़ियों ने क्रिकेट जगत में जलवा दिखाया हुआ है. वर्तमान में इन्हीं दिग्गजों की तूती बोलती है. विराट कोहली ने तीनों फॉर्मेट में दमदार रिकार्ड बनाए हैं. उनके नाम बहुत सारी उपलब्धियां भी हैं.
विराट कोहली ने वनडे के 292 मैचों में 58.67 के औसत से 13,848 रन बनाए हैं, स्मिथ ने 158 वनडे में 43.92 की औसत से 5446 रन किए हैं. इस तरह वे कोहली से कहीं ज्यादा पीछे हैं. टी20 में कोहली ने 51.75 के औसत से 4,037 रन बनाए हैं, जबकि स्टीव स्मिथ के नाम 24.86 के औसत से 1,094 रन हैं. जब हम तीनों फॉर्मेट में विराट-स्मिथ के आंकड़ों को देखते हैं तो साबित होता है कि किंग कोहली ही तीनों फॉर्मेट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं.
कोहली ने टेस्ट में अब तक 29 शतक के साथ 8848 रन बनाए हैं. केन विलियमसन ने 32 शतक के साथ 8743 रन, जो रूट ने 31 शतक के दम पर 11736 रन जबकि स्टीव स्मिथ ने 32 शतक के दम पर 9685 रन किए हैं. भले ही स्मिथ का टेस्ट करियर शानदार है और उनके नाम कई उपलब्धियां हैं, लेकिन वो तीनों फॉर्मेट में विराट से पीछे नजर आते हैं.