menu-icon
India Daily

Lando Norris बनें F1 Australian Grand Prix के विजेता, जानें किस नंबर पर रहे रेडबुल के मैक्स वेरस्टैपेन

F1 live Lando Norris wins F1 Australian Grand Prix: मैकलारोने के फॉर्मूला वन ड्राइवर लैंडो नॉरिस ने ऑस्ट्रेलियन ग्रैंड प्रिक्स में जीत हासिल की.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
F1 live Lando Norris wins F1 Australian Grand Prix 2025 aus gp f1 australia Max Verstappen see full
Courtesy: Social Media

F1 live Lando Norris wins F1 Australian Grand Prix: ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न स्थित अल्बर्ट पार्क में हुई ऑस्ट्रेलियन जीपी रेस में मैकलारोने के लैंडो नॉरिस ने बाजी मारी है. लैंडो ने अपने ड्राइविंग स्किल का कमाल दिखाते हुए ऑस्ट्रेलियन जीपी रेस जीती. यह रेस कई उतार-चढ़ावों से भरी हुई थी, जिसमें तीन बार सुरक्षा गाड़ी का इस्तेमाल किया गया और मौसम भी बदलते रहे. बावजूद इसके, नॉरिस ने अपनी सूझबूझ से रेस में लीड बनाए रखा और अंत में रेडबुल के मैक्स वेरस्टैपेन को हराते हुए पहली बार ऑस्ट्रेलियन ग्रैंड प्रिक्स की ट्रॉफी जीती.

रेस की शुरुआत में लैंडो नॉरिस ने पोल पोजिशन से अपनी शुरुआत की थी. शुरुआती लैप्स में उन्होंने शानदार स्पीड पकड़ी और मैक्स को हराकर टॉप पोजिशन हासिल की. बारिश और तेज हवा के कारण कई बार सुरक्षा गाड़ी को रेस में लाना पड़ा. इन परिस्थितियों में नॉरिस ने पूरी तरह से नियंत्रण बनाए रखा और अपनी कार को ट्रैक पर समान रूप से दौड़ाते रहे. 

मैक्स वेरस्टैपेन को लैंडो नॉरिस से मिली कड़ी टक्कर

डिफेंडिंग चैंपियन मैक्स वेरस्टैपेन ने लैंडो नॉरिस के पीछे आकर कड़ी चुनौती दी.  नॉरिस ने वेरस्टैपेन को किसी भी समय पास होने का मौका नहीं दिया और अंत तक अपनी बढ़त बनाए रखी. वेरस्टैपेन रेडबुल और दुनिया के नंबर वन फॉर्मूला ड्राइवर के रूप में जाने जाते हैं. उन्हें दूसरे स्थान से ही संतुष्ट होना पड़ा. 

दूसरे स्थान पर दौड़ते समय घरेलू पसंदीदा ऑस्कर पियास्ट्री की एक गलती ने उन्हें P9 पर पहुंचा दिया, जिसके बाद चार्ल्स लेक्लर (P8) और लुईस हैमिल्टन की फेरारी उनके पीछे आ गईं. इसाक हैडजर, जैक डूहान, कार्लोस सैन्ज, फर्नांडो अलोंसो, गेब्रियल बोर्टोलेटो और लियाम लॉसन सभी को बारिश के कारण रिटायरमेंट का सामना करना पड़ा - पहले तीन पहले दो लैप के अंदर ही आ गए.

कैसा रहा F1 Australian Grand Prix का Result 

1. लैंडो नॉरिस - 25 प्वाइंट
2: मैक्स वेरस्टैपेन- 18 प्वाइंट
3: जॉर्ज रसेल - 15 प्वाइंट
4: एलेक्स एल्बोन - 12 प्वाइंट
5: एंड्रिया किमी एंटोनेली - 10 प्वाइंट
6: लांस स्ट्रोल - 8 प्वाइंट
7: निको हुलकेनबर्ग - 6 प्वाइंट
8: चार्ल्स लेक्लर - 4 प्वाइंट
9: ऑस्कर पियास्ट्री - 2 प्वाइंट
10: लुईस हैमिल्टन - 1 प्वाइंट