Year Ender 2024 Year Ender Sports 2024

Brazil Footballer Dani Alves: ब्राजील के स्टार फुटबॉलर को हुई साढ़े चार साल की जेल, रेप केस में पाए गए दोषी

Dani Alves: डानी एल्वेस ब्राजील की उस टीम हिस्सा थे, जिन्होंने 2022 में विश्व कप जीता था. अब इस खिलाड़ी को रेप केस में साढ़े चार साल की सजा हुई है.

India Daily Live

Dani Alves: ब्राजील के पूर्व अंतरराष्ट्रीय फुटबॉलर डानी एल्वेस रेप केस में दोषी पाए गए हैं. उन्हें स्पेन की कोर्ट ने साढ़े चार साल की सजा सुनाई है. एल्विस को 5 साल के प्रोबेशन का आदेश भी दिया गया है. इसका मतलब ये है कि एल्विस जेल से बाहर आने के बाद 5 साल तक सुपरविजन में रहेंगे. कोर्ट ने आदेश दिया है कि एल्विस पीड़िता को 150,000 यूरो ($162,990) का भुगतान करें.

तमाम दलील और सबूतों के आधार पर कोर्ट ने माना कि डानी एल्वेस ने 31 दिसंबर 2022 की रात स्पेन के बार्सिलोना के एक नाइट क्लब में युवकी के साथ जबरदस्त की थी. युवती की सहमति नहीं थी, बलात्कार के पूरे सबूत हैं. इससे पहले एल्वेस ने अपनी सफाई में कहा था कि दोनों की मर्जी से सबकुछ हुआ था.

सजा के बाद मुआवजा देने के लिए तैयार हुए एल्वेस

इस मामले में पीड़िता ने वकील ने कोर्ट में एल्वेस के लिए 9 साल की जेल की सजा की मांग की थी थी, जबकि पीड़िता ने 12 साल की सजा का अनुरोध किया था, लेकिन सुनवाई के बाद अदालत साढ़े चार साल की सजा पर पहुंची, क्योंकि जेल में समय काटने के बाद एल्वेस मुआवजा देने को भी तैयार हुए हैं. 

डानी एल्वेस का करियर कैसा रहा?

डानी एल्वेस एक बढ़िया फुटबॉलर रहे हैं. वे बढ़िया डिफेंडर रहे हैं. उन्होंने स्पैनिश क्लब एफसी बार्सिलोना के लिए 400 से ज्यादा गेम खेले. खास बात ये है कि इस खिलाड़ी ने बार्सिलोना क्लब के साथ 6 लीग खिताब और 3 चैंपियंस लीग जीते हैं. एल्वेस ब्राजील की उस टीम हिस्सा थे, जिन्होंने 2022 में विश्व कप जीता था. इस खिलाड़ी ने सेविया, जुवेंटस और पीएसजी के लिए भी खेला. उस दौरान 40 से ज्यादा ट्रॉफियां अपने नाम की हैं. ब्राजील के लिए 126 मैचों के साथ वो ब्राजील के लिए सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी में शामिल हैं.