Dani Alves: ब्राजील के पूर्व अंतरराष्ट्रीय फुटबॉलर डानी एल्वेस रेप केस में दोषी पाए गए हैं. उन्हें स्पेन की कोर्ट ने साढ़े चार साल की सजा सुनाई है. एल्विस को 5 साल के प्रोबेशन का आदेश भी दिया गया है. इसका मतलब ये है कि एल्विस जेल से बाहर आने के बाद 5 साल तक सुपरविजन में रहेंगे. कोर्ट ने आदेश दिया है कि एल्विस पीड़िता को 150,000 यूरो ($162,990) का भुगतान करें.
तमाम दलील और सबूतों के आधार पर कोर्ट ने माना कि डानी एल्वेस ने 31 दिसंबर 2022 की रात स्पेन के बार्सिलोना के एक नाइट क्लब में युवकी के साथ जबरदस्त की थी. युवती की सहमति नहीं थी, बलात्कार के पूरे सबूत हैं. इससे पहले एल्वेस ने अपनी सफाई में कहा था कि दोनों की मर्जी से सबकुछ हुआ था.
#PrisonFC are delighted to announce the signing of Dani Alves on a 4.5 year deal! #WelcomeDani pic.twitter.com/hgTV2Io6kj
— Prison FC (@PrisonAFC) February 22, 2024
पीड़िता के वकील ने कहा एल्वेस और उसके दोस्त ने तीन लड़कियों के लिए शैंपेन खरीदी थी, एल्वेस उनमें से एक लड़की को नाइट क्लब के एक VIP एरिया में फुसलाकर ले गए, जिसके बारे में लड़की को कोई जानकारी नहीं थी. महिला के बार-बार छोड़ने के अनुरोध के बावजूद उसे संबंध बनाने के लिए मजबूर किया गया.
🚨 Dani Alves has been sentenced to 4 years and 6 months in prison for sexual assault.
— Fabrizio Romano (@FabrizioRomano) February 22, 2024
It also includes 5 years of supervised release and incommunication with the victim for 9 years and 6 months.
He will also pay legal costs.
🇧🇷 “We will appeal”, Dani Alves’ lawyer said. pic.twitter.com/Vq0QuIyTb4
इस मामले में पीड़िता ने वकील ने कोर्ट में एल्वेस के लिए 9 साल की जेल की सजा की मांग की थी थी, जबकि पीड़िता ने 12 साल की सजा का अनुरोध किया था, लेकिन सुनवाई के बाद अदालत साढ़े चार साल की सजा पर पहुंची, क्योंकि जेल में समय काटने के बाद एल्वेस मुआवजा देने को भी तैयार हुए हैं.
डानी एल्वेस एक बढ़िया फुटबॉलर रहे हैं. वे बढ़िया डिफेंडर रहे हैं. उन्होंने स्पैनिश क्लब एफसी बार्सिलोना के लिए 400 से ज्यादा गेम खेले. खास बात ये है कि इस खिलाड़ी ने बार्सिलोना क्लब के साथ 6 लीग खिताब और 3 चैंपियंस लीग जीते हैं. एल्वेस ब्राजील की उस टीम हिस्सा थे, जिन्होंने 2022 में विश्व कप जीता था. इस खिलाड़ी ने सेविया, जुवेंटस और पीएसजी के लिए भी खेला. उस दौरान 40 से ज्यादा ट्रॉफियां अपने नाम की हैं. ब्राजील के लिए 126 मैचों के साथ वो ब्राजील के लिए सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी में शामिल हैं.