menu-icon
India Daily

बस बहुत हो गया...ड्रेसिंग रूम में गौतम गंभीर ने लगाई क्लास, खिलाड़ियों को टीम से बाहर करने की दी धमकी

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम 1-2 से पीछे चल रही है और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए क्वालीफिकेशन मुश्किल लग रहा है. ऐसे में गंभीर ने अपनी सीमा तय कर दी है. जाहिर है अब उनका धैर्य जवाब दे चुका है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Team India
Courtesy: Social Media

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम के खराब प्रदर्शन से कोच गौतम गंभीर खफा हैं. गंभीर खिलाड़ियों के एप्रोच से खफा हैं. मेलबर्न टेस्ट में जिस तरह से बल्लेबाज आउट हुए उससे गंभीर हैरान हैं. सोमवार को ड्रेसिंग रूम में मुख्य कोच गौतम गंभीर ने पूरी टीम के लिए कुछ कड़े शब्द कहे. पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज ने टीम के बारे में अपनी राय रखते हुए कहा कि बहुत हो गया.

हालांकि गंभीर ने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन उनके भाषण का सार यह था कि खिलाड़ी स्थिति के अनुसार खेलने के बजाय नेचुरल गेम के नाम पर अपनी मनमानी कर रहे हैं. 9 जुलाई को कोच का पद संभालने वाले गंभीर ने बताया कि कैसे उन्होंने टीम को पिछले छह महीनों में अपनी मर्जी से खेलने दिया, लेकिन अब वे खुद तय करेंगे कि टीम कैसे खेलेगी. खिलाड़ियों को नियमों का पालन करने की चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि आगे चलकर जो लोग उनकी पूर्व-निर्धारित टीम रणनीति का पालन नहीं करेंगे, उन्हें टीम से बाहर कर दिया जाएगा. 

गंभीर ने खिलाड़ियों को दी चेतावनी!

मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम 1-2 से पीछे चल रही है और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए क्वालीफिकेशन मुश्किल लग रहा है. ऐसे में गंभीर ने अपनी सीमा तय कर दी है. जाहिर है अब उनका धैर्य जवाब दे चुका है. सूत्रों ने बताया कि गंभीर ने इरादे और टीम के हित के बीच टकराव को संबोधित किया. उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि हम जो रणनीति बनाते हैं उसे पालन करने के बजाए कुछ खिलाड़ी अपनी मर्जी का गेम खेल रहे हैं. अब ऐसा नहीं होगा. 

खराब शॉट सलेक्शन से खफा हैं गंभीर

मेलबर्न टेस्ट के आखिरी दिन लंच से पहले आखिरी ओवर में विराट कोहली ने वाइड बॉल का पीछा किया, जिससे टीम बैकफुट पर आ गई. ऋषभ पंत पहली पारी में तेज गेंदबाज की गेंद पर लैप शॉट खेलकर आउट हो गए और दूसरी पारी में पार्ट-टाइम स्पिनर ट्रैविस हेड की शॉर्ट बॉल को लॉन्ग-ऑन पर पुल करके आउट हो गए, जिससे टीम की हार हुई. कप्तान रोहित शर्मा जो अपनी फॉर्म और टच के लिए संघर्ष कर रहे थे दूसरी पारी में क्रॉस-द-लाइन शॉट खेलते हुए आउट हो गए. और यशस्वी जायसवाल ने देर शाम फील्ड के लिए तैयार किए गए पुल शॉट के बावजूद गेंद को पुल करने का प्रयास किया, जिससे मेलबर्न में टीम इंडिया की हार हुई.

ड्रेसिंग रूम का माहौल ठीक नहीं

भारतीय क्रिकेट के कई सूत्रों ने कहा है कि ड्रेसिंग रूम का माहौल ठीक नहीं है. पिछले कुछ समय से ऑस्ट्रेलिया में पहले टेस्ट से पहले से ही टीम में कुछ तनाव है. पता चला है कि गंभीर ने 100 मैच खेल चुके टेस्ट विशेषज्ञ चेतेश्वर पुजारा को टीम में शामिल करने पर जोर दिया था, लेकिन चयनकर्ताओं ने इसे खारिज कर दिया. पता चला है कि भारत द्वारा पर्थ टेस्ट जीतने के बाद भी गंभीर पुजारा के बारे में बात कर रहे थे.