धोनी के खास दोस्त ने कर दिया संन्यास का ऐलान, इंग्लैंड के लिए तीनों फॉर्मेट में बिखेरा था जलवा
Moeen Ali retirement: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर मोईन अली ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेकर सभी को चौंका दिया है. 37 साल के अली अब सिर्फ फ्रेंचाइजी टी20 लीग में खेलना जारी रखेंगे. उन्होंने तीनों फॉर्मेट में इंग्लैंड के लिए कई साल जलवा दिखाया है.
Moeen Ali retirement: इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर मोईन अली ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. रविवार को उन्होंने अपने संन्यास का ऐलान किया. इंग्लैंड के लिए 2 विश्व कप जीतने वाले टीम का हिस्सा रहे मोईन अली ने 10 साल तक अपने देश के लिए तीनों फॉर्मेट में जलवा बिखेरा. वो गेंद और बल्ले दोनों से अहम योगदान देते रहे. इंग्लैंड टीम को आगामी समय में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज खेलनी है, जिसके लिए घोषित की गई टीम में अली को मौका नहीं मिला, जिसके बाद उन्होंने संन्यास का ऐलान कर दिया है.
मोईन अली ने अंग्रेजी अखबार डेली मेल को एक इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने संन्यास के बारे में खुलकर बात की. अली ने कहा 'मैं 37 साल का हो गया है. मुझे इस महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए नहीं चुना गया है. मैंने इंग्लैंड के लिए काफी क्रिकेट खेली. ये अब अगली पीढ़ी का समय है.
मोईन अली ने इंटरव्यू में आगे ये भी कहा 'मुझे बहुत गर्व है. जब आप पहली बार इंग्लैंड के लिए खेलते हैं, तो आपको नहीं पता होता कि आपको कितने मैच खेलने हैं. इसलिए लगभग 300 मैच खेलना, मेरे शुरुआती कुछ साल टेस्ट क्रिकेट के इर्द-गिर्द ही बीते. जब मोर्गन ने एकदिवसीय क्रिकेट की कमान संभाली, तो यह और भी मजेदार हो गया, लेकिन टेस्ट क्रिकेट ही असली क्रिकेट था.
कैसा रहा मोईन अली का करियर?
मोईन ने 2014 में वेस्टइंडीज के दौरे पर इंग्लैंड के लिए अपना पहला वनडे मैच खेला था. उन्होंने 10 साल के करियर में देश के लिए 138 वनडे और 92 टी20 और 68 टेस्ट मैच खेले. तीनों प्रारूपों में इंग्लैंड के लिए आठ शतकों और 28 अर्धशतकों सहित 6678 रन और 366 विकेट लिए हैं.