Ben Duckett: भारत और इंग्लैंड के बीच राजकोट में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में पहली पारी में इंग्लैंड के बल्लेबाज आक्रामक नजर आए. टीम के ओपनर बल्लेबाज बेन डकेट ने तो ताबड़तोड़ शतकीय पारी खेली. उन्होंने महज 88 गेंद में ही अपना शतक पूरा किया.
भारत में सबसे तेज शतक बनाने वाले बल्लेबाज बने डकेट
88 गेंदों में टेस्ट शतक बनाने वाले बेन डकेट इंग्लैंड की ओर से भारत में सबसे तेज शतक बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. वहीं भारत में विदेशी बल्लेबाजों की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट ने 84 गेंद में ही टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज शतक जमाया था जबकि क्लाइव लॉयड ने 85 गेंद में ही शतक जमया था. इसके बाद बेन डकेट तीसरे पर आ गए हैं.
पिछले दो मैचों में रहे थे फ्लॉप
पिछले दो मैचों की चारों पारियों में फ्लॉप रहने वाले बेन डकेट ने तीसरे मैच में कमाल कर दिया. ओपनिंग करने उतरे डकेट ने क्राउली के साथ पहले विकेट के लिए जहां 89 रनों की साझेदारी की वहीं दूसरे विकेट के लिए ओले पोपे के साथ 93 रनों की साझेदारी की. अभी जो रूट के साथ मिलकर 25 रन की साझेदारी करके क्रिज पर डटे हुए हैं.
A hundred from 88 balls...
— England Cricket (@englandcricket) February 16, 2024
The fastest 💯 for England v India
2nd fastest by an England opener
3rd fastest v India in India
Take a bow, @BenDuckett1! 🙌 pic.twitter.com/UfUZqzN8Ne
ऐसा है बेन डकेट का इंटरनेशनल करियर
वहीं 29 वर्षीय के बेन डकेट के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो 18 टेस्ट में की 33 पारियों में उन्होंने 3 शतक और 7 अर्धशतक के साथ कुल 1385 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर 182 रन रहा है. वहीं डकेट ने 11 वनडे में 1 शतक और 3 अर्धशतक के साथ कुल 395 रन बनाए हैं. जबकि 12 टी20 मैचों में 1 अर्धशतक के साथ कुल 315 रन बनाए है.