Travis Head: इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज ट्रेविस हेड इस वक्त जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं. वो क्रीज पर आते ही चौके-छक्कों की बारिश करके विरोधी टीम के होश उड़ा देते हैं. 11 सितंबर को एक बार फिर हेड का तूफान आया, उन्होंने इंग्लैंड के गेंदबाजों की खूब पिटाई की और महज 23 गेंदों पर 59 रन कूट डाले. हेड ने विरोधी टीम के तेज गेंदबाज सैम कुरेन की खूब पिटाई की. उनके एक ओवर में छक्कों की हैट्रिक ठोक पूरे 30 रन बटोरे.
6️⃣6️⃣6️⃣: Number of the batting beast, i.e. Travis Head 🔥
— FanCode (@FanCode) September 11, 2024
The explosive Aussie opener hit 30 runs off a Sam Curran over, including 3 successive sixes! #RivalsForever #ENGvAUSonFanCode pic.twitter.com/R6Bac6Sd6R
एक ओवर में कूटे 30 रन
मुकाबले के दौरान इंग्लैंड के लिए सैम कुरेन 5वां ओवर लेकर आए थे. इस ओवर में हेड ने विकराल रूप धारण किया और चौके-छक्कों की बारिश की. पहली गेंद पर चौका, दूसरी पर चौका, तीसरी पर छक्का, चौथी पर छक्का, पांचवीं पर छक्का और छठी पर चौका निकला. इतनी ज्यादा मार पड़ने से कुरेन की हालत खराब हो गई. उनका चेहरा बता रहा था कि वो कितना दुखी थे, क्योंकि उन्होंने 30 रन दे दिए.
🚨 TRAVIS HEAD SMASHED 30 RUNS IN SINGLE OVER AGAINST SAM CURRAN 🚨
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 11, 2024
- What a cricketer...!!!!! pic.twitter.com/YZj8aMFkpG
मैच का हाल
अगर मैच की बात करें तो पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 19.3 ओवर में 179 रन बनाए थे. कंगारू टीम के लिए हेड ने 59 रन, मैथ्यू शॉर्ट ने 41 रन और जोस इंगलिश ने 37 रनों की पारी खेली थी. फिर 180 रनों का पीछा करने उतरी इंग्लैंड टीम 19.2 ओवर में 151 रनों पर ही ढेर हो गई.