menu-icon
India Daily

8 चौके और 4 छक्के...ट्रेविस हेड ने फिर उड़ाया गर्दा, इस बार सैम कुरेन को पीटा, देखें VIDEO

Travis Head: इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 में ओपनर ट्रेविस हेड ने 23 गेंदों पर 59 रनों की विस्फोटक पारी खेली. उन्होंने 8 चौके और 4 छक्के भी लगाए.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Travis Head
Courtesy: Twitter

Travis Head: इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज ट्रेविस हेड इस वक्त जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं. वो क्रीज पर आते ही चौके-छक्कों की बारिश करके विरोधी टीम के होश उड़ा देते हैं. 11 सितंबर को एक बार फिर हेड का तूफान आया, उन्होंने इंग्लैंड के गेंदबाजों की खूब पिटाई की और महज 23 गेंदों पर 59 रन कूट डाले. हेड ने विरोधी टीम के तेज गेंदबाज सैम कुरेन की खूब पिटाई की. उनके एक ओवर में छक्कों की हैट्रिक ठोक पूरे 30 रन बटोरे.

दरअसल, 11 सितंबर से इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज खेली जा रही है. पहला मुकाबला साउथेम्प्टन के रोज बाउल में हुआ, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 28 रनों से जीत दर्ज की. ट्रेविस हेड जीत के हीरो रहे. जिन्होंने इंग्लैंड के गेंदबाजों को आड़े हाथों लिया और 256.52 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग की.



एक ओवर में कूटे 30 रन

मुकाबले के दौरान इंग्लैंड के लिए सैम कुरेन 5वां ओवर लेकर आए थे. इस ओवर में हेड ने विकराल रूप धारण किया और चौके-छक्कों की बारिश की. पहली गेंद पर चौका, दूसरी पर चौका, तीसरी पर छक्का, चौथी पर छक्का, पांचवीं पर छक्का और छठी पर चौका निकला. इतनी ज्यादा मार पड़ने से कुरेन की हालत खराब हो गई. उनका चेहरा बता रहा था कि वो कितना दुखी थे, क्योंकि उन्होंने 30 रन दे दिए.



मैच का हाल

अगर मैच की बात करें तो पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 19.3 ओवर में 179 रन बनाए थे. कंगारू टीम के लिए हेड ने 59 रन, मैथ्यू शॉर्ट ने 41 रन और जोस इंगलिश ने 37 रनों की पारी खेली थी. फिर 180 रनों का पीछा करने उतरी इंग्लैंड टीम 19.2 ओवर में 151 रनों पर ही ढेर हो गई.