James Anderson Retirement: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने टेस्ट क्रिकेट से सन्यास लेने का ऐलान कर दिया है. उन्होंने कहा कि 10 जुलाई को वेस्टइंडीज के खिलाफ लॉर्ड्स के मैदान में उनका आखिरी टेस्ट मैच होगा. इस टेस्ट मैच के बाद वह टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे. इसी साल जुलाई में जेम्स एंडरसन 42 साल के हो जाएंगे.
इंग्लैंड टेस्ट क्रिकेट के कोच ब्रैंडन मैकुलम से बातचीत करने के बाद ही एंडरसन ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया है. एंडरसन से मिलने कोच ब्रैंडन मैकुलम इंग्लैंड पहुंचे थे.
जेम्स एंडरसन काउंटी क्रिकेट से अभी दूर हैं. वह ब्रेक पर चल रहे हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उन्होंने अपने रिटायरमेंट का ऐलान करते हुए कहा लिखा - "लॉर्ड्स में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टेस्ट मेरा आखिरी टेस्ट होगा. देश के लिए मैंने 20 साल जो क्रिकेट खेला है वह अविश्वसनीय रहा है. क्रिकेट को अलविदा कहने पर मैं बहुत मिस करूंगा लेकिन यंग प्लेयर्स को मौका देने यही सही समय है."
अभी तक जेम्स एंडरसन ने 187 इंटरनेशनल टेस्ट मैच खेले हैं. उन्होंने 700 विकेट लिए हैं. टेस्ट में उनका बेस्ट 42 रन देकर 7 विकेट रहा है. वहीं, 194 वनडे में उन्होंने 269 विकेट चटकाए हैं. वनडे में उनका बेस्ट 23 रन देकर 5 विकेट रहा है.
वहीं, टी 20 में 19 मैच में 18 विकेट चटकाए हैं. टी20 में उनका बेस्ट 23 रन देकर 3 विकेट रहा है. जेम्स एंडरसन ने अपना इंटरनेशनल टी20 मैच 2009 और वनडे 2015 में खेला था.