menu-icon
India Daily

England Lions vs India A: इंग्लैंड के खिलाफ इंडिया ए का ऐलान, पाटीदार समेत ये खिलाड़ी दिखाएंगे जलवा, देखें सीरीज का शेड्यूल

England Lions vs India A: बीसीसीआई ने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ होने वाले 3 टेस्ट मैचों के लिए भारत ए टीम का ऐलान किया है. 

auth-image
Edited By: Bhoopendra Rai
England Lions vs India A

हाइलाइट्स

  • मानव सुथार को पहली बार भारत ए से खेलने का मौका मिला है.
  • यह सीरीज 12 जनवरी से लेकर 4 फरवरी तक चलेगी. कमान अभिमन्यु ईश्वरन बने हैं.

England Lions vs India A:  भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इंग्लैंड लायंस के बीच होने वाली 4 मैचों की सीरीज के लिए इंडिया ए टीम का ऐलान कर दिया है. सभी मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने हैं. सबसे पहले दोनों टीमों के बीच 2 दिन का अभ्यास मैच होगा, उसके बाद 3 मुकाबले चार दिवसीय होंगे. यह सीरीज 12 जनवरी से लेकर 4 फरवरी तक चलेगी. इंडिया ए की कमान अभिमन्यु ईश्वरन को सौंपी गई है. 

बंगाल के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले स्टार बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन इस महीने के अंत में अहमदाबाद में इंग्लैंड लायंस के पहले दो मुकाबलों में इंडिया-ए का नेतृत्व करेंगे. यह सीरीज भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के दौरान ही खेलेगी जाएगी, जो 25 जनवरी से शुरू होने वाली है. इस तरह एक ही समय में भारत की दोनों टीमें जलवा दिखाती नजर आएंगे. 

ये खिलाड़ी दिखाएंगे जलवा

इंडिया ए में रजत पाटीदार, सरफराज खान, केएस भरत, साई सुदर्शन और नवदीप सैनी जैसे स्टार खिलाड़ी शामिल हैं. यह सभी बढ़िया प्रदर्शन कर सीनियर टीम में जगह बनाने का दावा ठोकेंगे. 

अभिमन्यु के साथ साई सुदर्शन कर सकते है ओपनिंग

कप्तान बनाए गए अभिमन्यु के ओपनिंग पार्टनर के रूप में साईं सुदर्शन उतर सकते हैं. आईपीएल में जलवा दिखा चुके सुदर्शन ने हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था और अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीतने में कामयाब रहे थे.

मानव सुथार को पहली बार मौका

राजस्थान के मानव सुथार को पहली बार भारत ए से खेलने का मौका मिला है. बाएं हाथ के इस स्पिनर ने पिछले रणजी सीजन में 39 विकेट लेकर बढ़िया प्रदर्शन किया था. इसके बाद जुलाई में श्रीलंका में इमर्जिंग एशिया कप में कमाल किया था. इस सीरीज के लिए दूसरे स्पिनर पुलकित नारंग हैं, जो दिल्ली के लिए खेलते हैं.

इंग्लैंड लायंस बनाम इंडिया ए मैचों का शेड्यूल

अभ्यास मैच- 12-13 जनवरी, नरेंद्र मोदी स्टेडियम, ग्राउंड बी, अहमदाबाद 
पहला मैच- 17-20 जनवरी, नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद 
दूसरा मैच- 24-27 जनवरी, नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
तीसरा मैच- 1-4 फरवरी, नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद

इंग्लैंड के खिलाफ भारत ए टीम

अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), बी साई सुदर्शन, रजत पाटीदार, सरफराज खान, प्रदोष रंजन पॉल, केएस भरत (विकेटकीपर), मानव सुथार, पुलकित नारंग, नवदीप सैनी, तुषार देशपांडे, विदवथ कवेरप्पा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर) और आकाश दीप

इंग्लैंड लायंस टीम

जोश बोहनोन (लंकाशायर, कप्तान), केसी एल्ड्रिज (समरसेट), ब्रायडन कारसे (डरहम), जैक कार्सन (ससेक्स), जेम्स कोल्स (ससेक्स), मैट फिशर (यॉर्कशायर), कीटन जेनिंग्स (लंकाशायर), टॉम लॉज़ (सरे), एलेक्स लीज़ (डरहम), डैन मूसली (वारविकशायर), कैलम पार्किंसन (डरहम), मैट पॉट्स (डरहम), ओली प्राइस (ग्लूस्टरशायर), जेम्स रीव (समरसेट), ओली रॉबिन्सन (डरहम)