16 साल बाद इंग्लैंड की न्यूजीलैंड में पहली सीरीज जीत, न्यूजीलैंड की घरेलू मैदान पर सबसे बुरी हार
साल 2008 के बाद पहली बार न्यूजीलैंड को घरेलू मैदान पर लगातार टेस्ट हार का सामना करना पड़ा है. वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो मैचों की सीरीज 2-0 से हार गए, उसके बाद उन्हें इंग्लैंड से लगातार दो हार का सामना करना पड़ा.
England vs New Zealand: न्यूजीलैंड को घरेलू मैदान पर लगातार टेस्ट हार का सामना करना पड़ा है. वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो मैचों की सीरीज 2-0 से हार गए, उसके बाद उन्हें इंग्लैंड से लगातार दो हार का सामना करना पड़ा. ऐसा पहले सिर्फ़ एक बार हुआ था, जब न्यूजीलैंड को 1955 और 1956 के बीच घरेलू मैदान पर लगातार पांच टेस्ट हार का सामना करना पड़ा था.
2008 में इंग्लैंड की न्यूजीलैंड में पिछली टेस्ट सीरीज जीत, जब उन्होंने मेजबान टीम को तीन मैचों की सीरीज में 2-1 के अंतर से हराया था. इंग्लैंड ने इन 15 सालों में न्यूजीलैंड में चार सीरीज खेली हैं, जिनमें से दो में उसे हार मिली है और दो में उसे ड्रॉ मिला है.
न्यूजीलैंड की सबसे बड़ी हार
वेलिंगटन में न्यूज़ीलैंड की हार का अंतर घरेलू मैदान पर रनों के लिहाज़ से उनकी सबसे खराब हार है. इससे पहले सबसे बड़ी हार 2001 में ऑकलैंड में पाकिस्तान के खिलाफ़ 299 रनों से मिली थी. 323 रनों की हार भी टेस्ट मैचों में रनों के लिहाज़ से न्यूज़ीलैंड की तीसरी सबसे बड़ी हार है.
323 रनों की जीत इंग्लैंड की टेस्ट मैचों में घर से बाहर चौथी सबसे बड़ी जीत है. यह 1934 के बाद से घर से बाहर उनकी दूसरी सबसे बड़ी जीत है, जो 2003 में चटगांव में बांग्लादेश के खिलाफ़ 329 रनों की जीत से ठीक पीछे है.
रूट ने द्रविड़ को किया था पीछे
टेस्ट मैचों में जो रूट द्वारा बनाए गए शतक, राहुल द्रविड़ के साथ संयुक्त रूप से पांचवें सबसे अधिक शतक हैं. रूट ने टेस्ट मैचों में सबसे अधिक 50 से अधिक स्कोर बनाने की सूची में द्रविड़ को पीछे छोड़ दिया. अब वह 100 या उससे अधिक 50 से अधिक स्कोर बनाने वाले चार बल्लेबाजों में से एक हैं.
हैरी ब्रूक ने घर से बाहर 10 टेस्ट मैचों में शतक लगाए हैं. विदेशी धरती पर अपने पहले 10 टेस्ट मैचों में किसी भी बल्लेबाज द्वारा लगाए गए ये सबसे ज़्यादा शतक हैं. डॉन ब्रैडमैन और केन बैरिंगटन छह-छह शतकों के साथ दूसरे नंबर पर हैं.
Also Read
- 'सामने ऐसा शख्स हो, तो...', अमिताभ बच्चन के साथ काम करने पर ये क्या बोल गई रेखा, शेयर किया सालों पुराना किस्सा
- क्या होती है Kawasaki Disease? जिससे जूझ रहा था मुनव्वर फारुकी का बेटा, जानें दुर्लभ बीमारी के लक्षण
- IND vs AUS: पिंक बॉल टेस्ट गंवाने के साथ ही भारत ने गंवाई WTC की बादशाहत, कंगारू ने दिया डबल झटका