जॉर्डन की हैट्रिक और बटलर के तूफान ने USA को कर दिया साफ, सेमीफाइनल में इंग्लैंड की हो गई पक्की एंट्री, फंस गया SA
ENG Vs USA: इंग्लैंड ने अमेरिका को करारी हार देकर टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है. कप्तान जॉस बटलर ने आज तूफानी बैटिंग करते हुए अमेरिकी गेंदबाजों की हवा निकाल दी. बटलर ने 6 चौके और 7 छक्कों की मदद से 83 रनों की पारी खेली. उन्होंने मात्र 38 गेंदों का सामना किया. इंग्लैंड की इस शानदार जीत ने साउथ अफ्रीका का गेम बिगाड़ दिया है. अब साउथ अफ्रीका को वेस्टइंडीज को हर हाल में हराना होगा.
Social Media
ENG Vs USA: बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में आज एक नहीं दो तूफान आए. पहले तूफान का नाम क्रिस जॉर्डन और दूसरे का नाम जॉस बटलर. जॉर्डन ने पहली पारी में हैट्रिक लेकर अमेरिकी बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी तो बटलर ने दूसरी पारी में तूफान लाकर अमेरिका को हवा में उड़ा दिया.
अमेरिका जैसी छोटी टीम इस तूफान में उड़ गई और इसी के साथ सेमीफाइनल में इंग्लैंड की एंट्री लगभग तय हो गई है. उसने अपने नेट रन रेट को इतना मजबूत कर लिया है कि कल यानी वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले मुकाबले से उसे फर्क ही नहीं पड़ेगा. आइए सिलसिले वार से सेमीफाइनल में पहुंचने का गुणा गणित और मैच रिव्यू जानते हैं.