ENG Vs USA: बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में आज एक नहीं दो तूफान आए. पहले तूफान का नाम क्रिस जॉर्डन और दूसरे का नाम जॉस बटलर. जॉर्डन ने पहली पारी में हैट्रिक लेकर अमेरिकी बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी तो बटलर ने दूसरी पारी में तूफान लाकर अमेरिका को हवा में उड़ा दिया.
अमेरिका जैसी छोटी टीम इस तूफान में उड़ गई और इसी के साथ सेमीफाइनल में इंग्लैंड की एंट्री लगभग तय हो गई है. उसने अपने नेट रन रेट को इतना मजबूत कर लिया है कि कल यानी वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले मुकाबले से उसे फर्क ही नहीं पड़ेगा. आइए सिलसिले वार से सेमीफाइनल में पहुंचने का गुणा गणित और मैच रिव्यू जानते हैं.
USA blown away!
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) June 23, 2024
England become the first side confirmed for the semis with a dominant win 👊https://t.co/w7zSPNnr8U | #USAvENG | #T20WorldCup pic.twitter.com/1YR551jdXu
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी. पहले बल्लेबाजी करते हुए अमेरिकी टीम 18.5 ओवर में ऑल आउट हो गई. उसने 115 रन बनाए. इंग्लैंड ने इस लक्ष्य को तूफानी अंदाज में मात्र 9.4 ओवर में ही मैच खत्म कर USA का सूपड़ा साफ कर दिया.
दूसरी पारी में इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर का तूफान आया. उन्होंने चौके कम और छक्के ज्यादा लगाए. आज न तो सौरभ नेत्रावलकर की गेंदों ने दम दिखाया और न ही हरमीत सिंह की. सभी पिटे. और अच्छे पिटे. बटलर ने सभी को धोया. उन्होंने 38 गेंदों पर 6 चौके और 7 छक्के जड़कर 83 रनों की पारी खेली.
बटलर जिस अंदाज में खेल रहे थे ऐसा लग रहा था कि अगर इंग्लैंड के सामने 250 रनों का लक्ष्य होता तो भी वह जीत जाती. वहीं, उनके साथ फिलिप सॉल्ट ने 21 गेंदों पर 25 रनों की शांत पारी खेली. वो बटलर को सिंगल देते रहे बटलर छक्के-चौकों की बरसात करते रहें.
सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए उसे इस मुकाबले को 18.4 ओवर में जीत हासिल करनी थी. लेकिन भाई साहब बटलर के तूफान ने मैच को 9.4 ओवर में ही खत्म कर दिया, जिसके चलते इंग्लैंड ग्रुप 2 में अच्छे रन रेट के चलते नंबर वन पर आ गई है. उसके 3 मैचों में 1.992 नेट रन रेट के साथ 4 अंक है. वहीं, नंबर दो पर विराजमान साउथ अफ्रीका 2 में 2 मैच जीती है. उसका रन रेट 0.625 है. वहीं, वेस्टइंडीज का रन रेट 1.814 है. इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका का खेल बिगाड़ दिया.
सुपर 8 में कल वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका का मुकाबला है. सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए उसे हर हाल में ये मुकाबला जीतना होगा. क्योंकि अगर वेस्टइंडीज ये मुकाबला जीतती है तो वह आसानी से सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगी. क्योंकि उसका रन रेट अच्छा है.
इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर ने किस तरह से तूफान मचाया उसका नजारा आप हाई लाइट में देख सकते हैं. नीचे हमने हाई लाइट की वीडियो एंबेड की हुई है.