Year Ender Politics 2024 Year Ender 2024

W W W W W: टीम इंडिया में नहीं मिल रहा था भाव, विदेशी सरजमीं पर छा गया ये भारतीय गेंदबाज

Yuzvendra Chahal: भातीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल चर्चा में हैं. उन्होंने इंग्लैंड में चल रहे वडने कप में नार्थम्पटनशर के लिए शानदार डेब्यू करते हुए पंजा खोला. बुधवार को चलह ने केंट स्पिटफायर्स के खिलाफ 5 विकेट झटके और अपनी टीम को बड़ी जीत दिलाई. 

Twitter
India Daily Live

Yuzvendra Chahal: टीम इंडिया से बाहर चल रहे युवजेंद्र चहल ने इंग्लैंड में कमाल किया है. वे वनडे कप में  नार्थम्पटनशर के लिए डेब्यू मैच खेल रहे थे और उन्होंने पहले ही मैच में 5 विकेट लेकर  केंट स्पिटफायर्स की कमर तोड़ दी. चहल ने अपने 10 ओवरों में 14 रन दिए और 5 विकेट निकाले. उनके इस दमदार प्रदर्शन के चलते नार्थम्पटनशर ने 9 विकेट से मैच जीत लिया. चहल टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं और इस बीच उनका विदेशी सरजमीं पर कमाल चर्चा का विषय बना हुआ है. 

दरअसल, इंग्लैंड में इन दिनों डोमेस्टिक वनडे कप 2024 चल रहा है. 14 अगस्त को केंट बनाम नॉर्थम्पटनशायर के बीच मैच था, जिसमें सबकी नजर चहल पर थी. वो डेब्यू कर रहे थे. उम्मीदों पर खता उतरते हुए चहल ने कसी हुई गेंदबाजी की. उनके सामने बैटर रन बनाने को तरस गए. जब बड़े हिट लगाने की कोशिश की तो अपना विकेट खोते गए. पूरी टीम 35.1 ओवरों में 10 विकेट खोकर सिर्फ 82 रन बना सकी. 

चहल के अलावा किसने झटके विकेट

नॉर्थम्पटनशायर के लिए चहल के अलावा जस्टिन ब्रॉड ने 3, एल प्रोक्टर ने 2 विकेट निकाले. फिर बैटिंग में जेम्स सेल्स ने 33, जबकि जॉर्ज बार्टलेट ने 31 रनों की पारी खेल मैच जिता दिया. 

इन 5 बल्लेबाजों का युजवेंद्र चहल ने किया शिकार

चहल ने जेडिन डेनली (22), एकांश सिंह (10), ग्रांट स्टेवार्ट (01), बेयर्स स्वानेपोएल (01) और नाथन गिलक्रिस्ट (06) के विकेट चटकाये. 

भारत के लिए चहल का योगदान

युजवेंद्र चहल 34 साल के हो चुके हैं. उन्होंने भारत के लिए 72 वनडे और 80 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच और दोनों ही प्रारूपों में 217 विकेट झटके हैं.  नार्थम्पटनशर ने चहल को लेकर कहा कि 'नार्थम्पटनशर काउंटी क्रिकेट क्लब को यह बताते हुए खुशी हो रही है कि भारतीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल केंट में अंतिम वनडे कप मैच और बचे हुए पांच काउंटी चैम्पियनशिप मुकाबलों के लिए क्लब से जुड़ेंगे.'