Josh Baker: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने जिस खिलाड़ी को टैलेंट का भंडार बताया था, वो महज 20 साल की उम्र में इस दुनिया को छोड़ गया है. इस खबर से इंग्लैंड क्रिकेट में मातम पसरा हुआ है. खिलाड़ी की मौत के कारणों का खुलासा अब तक नहीं हुआ, लेकिन इस खबर से फैंस दुखी हैं. एक दिन पहले ही 3 विकेट निकालने वाले जोश बेकर अचानक यह दुनिया छोड़ देंगे किसी ने सोचा तक नहीं था. यही वजह है कि उनके फैंस के लिए यह खबर किसी सदमें से कम नहीं है.
जोश बेकर एक स्पिनर थे, जिनकी उम्र महज अभी 20 साल थी. वॉर्केस्टरशायर के लिए खेलने वाला यह युवा बाएं हाथ से स्पिन गेंदबाजी करता था. 1 मई को हुए क्लब के मुकाबले के दूसरे दिन उन्होंने उन्होंने 3 विकेट भी निकाले थे. यह मैच बारिश की वजह से पूरा नहीं हो सका. इसके 1 दिन बाद ही उनकी मौत की खबर ने दुनिया को हैरत में डाल दिया.
Worcestershire Cricket player Josh Baker has passed away at the age of 20.
— george (@StokeyyG2) May 2, 2024
This was him claiming three wickets in his match against Somerset, just yesterday…
Rest In Peace 🙏
pic.twitter.com/kqVnN6VRUK
'हम सभी उसे बहुत याद करेंगे'
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के चीफ एग्जीक्यूटिव एशले जाइल्स ने कहा कि उनके निधन से क्लब सन्न है. जाइल्स ने अपने बयान में कहा 'जोश के निधन की खबर ने हमें हैरान किया. वो एक टीममेट से कहीं अधिक थे, वो हमारी क्रिकेट फैमिली का एक अभिन्न अंग थे, हम सभी उसे बहुत याद करेंगे.'
जोश बेकर का क्रिकेट करियर
जोश बेकर ने साल 2021 में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया था. उन्होंने अपने करियर में सभी फॉर्मेट को मिलाकर कुल 47 मैच खेले थे. जिनमें कुल 70 विकेट थे.
बेन स्टोक्स ने लगाए थे 5 छक्के, बटोरे थे 34 रन
ये वही स्पिनर हैं, जिनके एक ओवर में इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स ने साल 2022 में 34 रन बनाए थे, जिसमें 5 छक्के और 1 चौका शामिल था. इस मैच के बाद बेन स्टोक्स ने बेकर को व्हाट्सएप मैसेज भेजा था, जिसमें लिखा कि आज का दिन आपके पूरे सीजन को डिफाइन नहीं कर सकता. आप में अपार टैलेंट हैं और आपको अभी बहुत दूर जाना है. स्टोक्स ने उस मैच में 88 गेंदों पर 181 रन की पारी खेली थी.