Nat Sciver-Brunt: आईपीएल 2025 की चकाचौंध के बीच इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है. इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने मंगलवार को नैट सीवर-ब्रंट को इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम का नया कप्तान नियुक्त किया.
32 साल की यह धाकड़ ऑलराउंडर अब टेस्ट, वनडे और टी20, तीनों फॉर्मेट में टीम की कमान संभालेगी. नैट ने पूर्व कप्तान हीदर नाइट की जगह ली है, जिन्होंने 2025 विमेंस एशेज सीरीज के बाद लगभग 9 साल की कप्तानी छोड़ दी थी.
नैट सीवर-ब्रंट को इंग्लैंड का कप्तान बनाए जाने की घोषणा ईसीबी ने की. नैट ने इस मौके पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, "मुझे इंग्लैंड महिला टीम की कप्तानी का जिम्मा मिलना गर्व की बात है. यह मेरे लिए सम्मान की बात है कि नई कोच चार्लोट एडवर्ड्स ने मुझ पर भरोसा जताया, जिन्हें मैं हमेशा से आदर्श मानती हूं. 2013 में डेब्यू के बाद से मेरा एक ही लक्ष्य रहा है कि मैं हर तरह से टीम की मदद करूं. मैं पूरी कोशिश करूंगी कि हमारी टीम सफलता हासिल करे और हर खिलाड़ी अपनी पूरी क्षमता दिखाए."
नेट स्किवर-ब्रंट हाल ही में विमेंस प्रीमियर लीग 2025 में अपनी शानदार बल्लेबाजी के लिए चर्चा में थीं. उन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए 523 रन बनाए और डब्ल्यूपीएल के एक सीजन में 500 से ज्यादा रन बनाने वाली पहली खिलाड़ी बनीं. इसके अलावा, वे डब्ल्यूपीएल में 1,000 रन पूरे करने वाली पहली खिलाड़ी भी हैं. उनकी इस शानदार फॉर्म ने उन्हें कप्तानी के लिए और मजबूत दावेदार बनाया.
नेट ने डब्ल्यूपीएल फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 3 विकेट लेकर मुंबई इंडियंस को 8 रन से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. उनकी इस ऑलराउंड प्रतिभा ने दुनिया भर के क्रिकेट फैंस का ध्यान खींचा.
नेट स्किवर-ब्रंट इंग्लैंड की सबसे भरोसेमंद ऑलराउंडर हैं. उन्होंने 2013 में इंग्लैंड के लिए डेब्यू किया था और अब तक तीनों फॉर्मेट में 259 मैच खेल चुकी हैं. उनकी बल्लेबाजी औसत टेस्ट में 46.47, वनडे में 45.91 और टी20 में 28.45 है. इसके अलावा, उन्होंने 181 अंतरराष्ट्रीय विकेट भी लिए हैं.