ENG vs WI Tour: T20 और ODI सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम का ऐलान, पहली बार मिला इस स्पिनर को मौका
ENG vs WI Tour: इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली वनडे और टेस्ट सीरीज रोमांचक होने की उम्मीद है. इस सीरीज के लिए इंग्लिश टीम का स्क्वाड सामने आया है, जिसमें कप्तान जोस बटलर वापस लौट आए हैं.
ENG vs WI Tour: इंग्लैंड की क्रिकेट टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन वनडे और पांच टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है. इस सीरीज के लिए इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपना स्क्वाड जारी किया है. नियमित कप्तान जोस बटलर फिट होकर टीम में वापस लौटे हैं. इस सीरीज में यॉर्कशायर के स्पिनर जाफर चौहान को पहली बार टीम में शामिल किया गया है. जाफर ने इसे अपने खेल को निखारने का एक सुनहरा अवसर बताया है.
चोट के कारण जोस बटलर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज नहीं खेल पाए थे और उनकी जगह कप्तानी की जिम्मेदारी हैरी ब्रूक ने संभाली थी. हालांकि, उस सीरीज में इंग्लैंड को 3-2 से हार का सामना करना पड़ा था. वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए अभी सिर्फ 14 खिलाड़ियों को चुना गया है, जिसमें हैरी ब्रूक को शामिल नहीं किया गया है.
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने कहा है कि पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे टेस्ट के बाद दो और खिलाड़ियों को टीम में जोड़ा जाएगा, इसमें ब्रूक का नाम भी शामिल हो सकता है.
जाफर चौहान की प्रतिक्रिया
पहली बार इंग्लैंड की टीम में चुने गए यॉर्कशायर के लेग स्पिनर जाफर ने इसे अपना सपना पूरा होने जैसा बताया. उन्होंने कहा, "यह मेरे लिए दुनिया के कुछ बेहतरीन खिलाड़ियों के साथ खेलने और उनसे सीखने का बेहतरीन अवसर है.'