ENG vs SL: बैक टू बैक सेंचुरी ठोक Joe Root ने लॉर्ड्स में रचा इतिहास, इन दिग्गजों को पछाड़ा

Joe Root 34th Test Hundred: इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ने अपनी जादुई बल्लेबाजी से सभी को हैरान कर दिया है. वो लगातार शतक पर शतक बना रहे हैं. श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने बैक टू बैक सेंचुरी जड़कर रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी.

Twitter
India Daily Live

Joe Root: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज जो रूट इस वक्त जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं. श्रीलंका के खिलाफ लॉर्ड्स में चल रहे दूसरे टसेट् में उन्होंने बैक टू बैक सेंचुरी ठोक इतिहास रच दिया. अब वो इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा शतक जमाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. एक ही मैच में 2 शतक ठोक रूट ने लॉर्ड्स में इतिहास रचा और कई दिग्गजों को पछाड़ दिया.

कुक को पछाड़ा

जो रूट ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरी परी में 121 गेंदों पर 103 रन किए. ये उनके करियर का 34वां टेस्ट शतक है. पहली पारी में रूट ने 143 रन किए थे. 34वें शतक के दम पर अब उन्होंने एलिस्टर कुक को पछाड़ा, जिन्होंने इंग्लैंड के लिए 34 टेस्ट शतक जमाए थे. रूट ने महज 145वें मैच में यह कमाल कर दिया जबकि कुक को 34 शतक जमाने में 161 मैच लग गए थे.



2021 में ठोके थे 6 शतक, इस साल 4 लगा चुके

2021 में रूट जिस तरह के फॉर्म में थे. ठीक वैसे ही इस साल चल रहे हैं. उन्होंने 2021 में 6 शतक जड़े थे. फिर 2022 में 5 सेंचुरी जड़ी थीं. 2023 में 2 टेस्ट शतक ठोके थे. अब 2024 में वो अब तक 4 शतक लगा चुके हैं. इनकी संख्या में अभी इजाफा होने वाला है.

दूसरा टेस्ट भी हार सकता है श्रीलंका

अगर मैच की बात करें तो जो रूट की 103 रन की पारी के दम पर इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 251 रन बनाए. मेजबान इंग्लैंड ने श्रीलंका के सामने 483 रन का टारगेट दिया है. जिसके जवाब में श्रीलंका ने 53 रनों पर 2 विकेट खो दिए हैं. तीन दिन का खेल पूरा होने के बाद अभी श्रीलंका को जीत के लिए 430 रन चाहिए हैं, जबकि इंग्लैंड को 8 विकेट की दरकार है.