Joe Root: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज जो रूट इस वक्त जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं. श्रीलंका के खिलाफ लॉर्ड्स में चल रहे दूसरे टसेट् में उन्होंने बैक टू बैक सेंचुरी ठोक इतिहास रच दिया. अब वो इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा शतक जमाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. एक ही मैच में 2 शतक ठोक रूट ने लॉर्ड्स में इतिहास रचा और कई दिग्गजों को पछाड़ दिया.
𝗧𝗵𝗲 moment.
— England Cricket (@englandcricket) August 31, 2024
Joe Root goes above Sir Alastair Cook to score the most Test hundreds for England 🐐 pic.twitter.com/cD5aCXl1Id
लॉर्ड्स पर ऐसे रचा इतिहास
जो रूट लॉडर्स में सबसे ज्यादा सेंचुरी जमाने वाले बैटर बन गए हैं. इस ऐतिहासिक मैदान पर रूट का ये 7वां शतक था. जिसके दम पर उन्होंने हमवतन माइकल वॉन और ग्राहम गूच को पीछे छोड़ दिया है जिन्होंने यहां एक समान 6 शतक जड़े थे.
👑 Joe Root records set in this match:
— England's Barmy Army 🏴🎺 (@TheBarmyArmy) August 31, 2024
- Most Test centuries for England
- Most Test centuries at Lord’s
- Most Test runs in England
- Most Test runs at Lord’s
- 4th player to score a century in each innings in Lord’s Tests
- 1st England fielder to take 200 Test catches
Wow 😍 pic.twitter.com/qi2knryfil
2021 में ठोके थे 6 शतक, इस साल 4 लगा चुके
2021 में रूट जिस तरह के फॉर्म में थे. ठीक वैसे ही इस साल चल रहे हैं. उन्होंने 2021 में 6 शतक जड़े थे. फिर 2022 में 5 सेंचुरी जड़ी थीं. 2023 में 2 टेस्ट शतक ठोके थे. अब 2024 में वो अब तक 4 शतक लगा चुके हैं. इनकी संख्या में अभी इजाफा होने वाला है.
दूसरा टेस्ट भी हार सकता है श्रीलंका
अगर मैच की बात करें तो जो रूट की 103 रन की पारी के दम पर इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 251 रन बनाए. मेजबान इंग्लैंड ने श्रीलंका के सामने 483 रन का टारगेट दिया है. जिसके जवाब में श्रीलंका ने 53 रनों पर 2 विकेट खो दिए हैं. तीन दिन का खेल पूरा होने के बाद अभी श्रीलंका को जीत के लिए 430 रन चाहिए हैं, जबकि इंग्लैंड को 8 विकेट की दरकार है.