menu-icon
India Daily

डेब्यू पर गेंदबाज का बल्ले से धमाल, 9वें नंबर पर आया और रनों की बारिश कर गया, 41 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा

Milan Rathnayake: इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच चल रहे पहले टेस्ट में श्रीलंकाई टीम ने पहली पारी में 236 रन का सम्मानजनक स्कोर बनाया है. एक वक्त श्रीलंका टीम ने 100 रनों के भीतर अपने 6 विकेट खो दिए थे, लेकिन आखिर में कप्तान धनंजय डी सिल्वा और डेब्यू कर रहे मिलन रत्नायके ने पारी को संभाला और 236 रनों तक पहुंचाने में अहम रोल अदा किया.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Milan rathnayake
Courtesy: Twitter

Milan Rathnayake: श्रीलंका की टीम इंग्लैंड दौरे पर है. टेस्ट सीरीज का पहला मैच मैनचेस्टर में चल रहा है. पहले दिन श्रीलंका की पारी में काफी कुछ घटा. टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत खराब रही. टीम ने 6 रन पर 3 विकेट गंवा दिए. लंच तक टीम का स्कोर 80/5 था. हालांकि कप्तान डी सिल्वा ने 74 और मिलन रत्नायके ने 72 रनों की पारी खेलकर टीम को 200 का आंकड़ा पार करा दिया. गेंदबाज मिलन रत्नायके का यह डेब्यू मैच है, जिसमें उन्होंने बल्लेबाजी से तबाही मचाई और टीम के लिए महत्वपूर्ण रन जोड़े.



41 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा

मिलन रत्नायके ने 9वें नंबर पर बैटिंग करते हुए 72 रन कूटे और इतिहास रच दिया. यह किसी भी बल्लेबाज द्वारा 9वें नंबर पर बैटिंग करते हुए सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड भी है. इस पारी के दम पर उन्होंने 41 साल पुराना भारतीय क्रिकेटर का रिकॉर्ड तोड़ दिया. आज से ठीक 41 साल पहले 1983 में भारत के बलविंदर सिंह संधू ने पाकिस्तान के खिलाफ नंबर 9 पर बल्लेबाजी करते हुए 71 रनों की पारी खेली थी.



टेस्ट डेब्यू में नंबर 9 पर बैटिंग बल्लेबाजी करते हुए सबसे बड़ा स्कोर

72 - मिलन रत्नायके (श्रीलंका) बनाम इंग्लैंड, मैनचेस्टर, 2024
71 - बलविंदर सिंह संधू (भारत) बनाम पाकिस्तान, हैदराबाद (सिंध), 1983
59 - मोंडे ज़ोंडेकी (साउथ अफ्रीका) बनाम इंग्लैंड, लीड्स, 2003
56* - विल्फ फर्ग्यूसन (वेस्टइंडीज) बनाम इंग्लैंड, ब्रिजटाउन, 1948



टॉप-5 बल्लेबाज पूरी तरह फ्लॉप रहे

श्रीलंका टीम की बात करें तो टॉप-5 बल्लेबाज 25 रन से ज्यादा स्कोर नहीं कर सके.  ओपनर मदुशंका ने 4 और करुणारत्ने ने 2 और मेंडिस ने 24 रन जोड़े. फिर एंजेलो मैथ्यूज जीरो पर आउट हुए. दिनेश चंडीमल के बल्ले से सिर्फ 17 रन निकले हैं. श्रीलंका की पारी 236 रन पर सिमट गई थी, जिसके जवाब में इंग्लैंड ने बिना कोई विकेट खोए 22 रन बना लिए हैं.