ENG vs SL 3rd Test: आखिरी टेस्ट के लिए श्रीलंका ने बदल डाली प्लेइंग 11, इन 2 खिलाड़ियों को बुलाया
ENG vs SL 3rd Test: इंग्लैंड ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले दो मैच आसानी से जीत लिए हैं. आज से तीसरे टेस्ट का आगाज होने जा रहा है. यह मुकाबला 10 सितंबर तक चलेगा. जानिए दोनों टीमों ने प्लेइंग 11 में क्या-क्या बदलाव किया है.
ENG vs SL 3rd Test: इन दिनों श्रीलंका की टीम इंग्लैंड दौरे पर है. तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला 6 सितंबर यानी आज से केनिंग्टन ओवल मैदान में खेला जाना है. दोपहर 3 बजकर 30 मिनट पर यह मैच शुरू होगा. इसके लिए दोनों टीमें अपनी-अपनी प्लेइंग 11 जारी कर चुकी हैं. इंग्लैंड 2-0 से सीरीज अपने नाम कर चुका है. तीसरा टेस्ट जीतकर वो श्रीलंका का क्लीन स्वीप करना चाहेगा, वहीं लंकाई टीम आखिरी मुकाबले में जीत दर्ज करने की पूरी कोशिश में होगी.
श्रीलंका क्रिकेट टीम ने अपनी प्लेइंग 11 में 2 बड़े बदलाव किए हैं. दूसरा टेस्ट मैच में खेलने वाले निशान मदुशंका और प्रभात जयसूर्या को बाहर कर दिया गया है. दोनों की जगह कुसल मेंडिस और विश्वा फर्नांडो को जगह मिली है.
कुसल मेंडिस पहला टेस्ट भी खेले थे
श्रीलंकाई के विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल मेंडिस को पहले टेस्ट में मौका मिला था, लेकिन वो पूरी तरह फ्लॉप हुए थे. पहली पारी में 24 जबकि दूसरी इनिंग में जीरो पर आउट हुए थे. इसलिए उन्हें दूसरे टेस्ट में जगह नहीं मिली थी. अब एक बार फिर उनकी प्लेइंग 11 में एंट्री हुई है.
यह गेंदबाज हुआ बाहर
श्रीलंका ने ओवल की पिच को ध्यान में रखकर स्पिनर प्रभात जयसूर्या को बाहर किया है. उनकी जगह तेज गेंदबाज विश्वा फर्नांडो को लाया गया है. जिन्हें इस पिच से मदद मिलने की उम्मीद है. विश्वा भी पहला टेस्ट खेले थे, जिसमें उन्हें 2 विकेट मिले थे.
इंग्लैंड ने इस खिलाड़ी का डेब्यू कराया
इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने भी अपनी प्लेइंग 11 में 1 बदलाव किया है. मैथ्यू पॉट की जगह जोस हल को डेब्यू कराया है. यह गेंदबाज काउंटी चैंपियनशिप में लीसेस्टरशायर की तरफ से खेला था. फर्स्ट क्लास के 10 मैचों में उनके नाम 16 विकेट दर्ज हैं.
श्रीलंका की प्लेइंग 11
दिमुथ करुणारत्ने, पथुम निसांका, एंजेलो मैथ्यूज, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), दिनेश चांदीमल, धनंजय डी सिल्वा (कप्तान), कामिंडु मेंडिस, असिथा फर्नांडो, लाहिरू कुमारा, मिलन रत्नायके, विश्वा फर्नांडो.
इंग्लैंड टीम की प्लेइंग 11
डैन लॉरेंस, बेन डकेट, ओली पोप (कप्तान), जो रूट, हैरी ब्रूक (उप-कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, ऑली स्टोन, जोश हल, शोएब बशीर.