Joe Root ने इंग्लैंड में फिर रचा इतिहास, सचिन तेंदुलकर से भी आगे निकले
Joe Root Career: जो रूट एक बार फिर चर्चा में हैं. श्रीलंका के खिलाफ इस स्टाइलिश बैटर ने रनों का बारिश की और प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए. इसके साथ ही उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
Joe Root: इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट इन दिनों अपनी जबरदस्त फॉर्म को लेकर चर्चा में हैं. श्रीलंका के खिलाफ हुई तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में रूट के बल्ले ने रनों की बारिश की. इस सीरीज को इंग्लैंड ने 2-1 से अपने नाम किया. शुरुआती दो मुकाबले इंग्लैंड ने जीते, जबकि आखिरी मैच में श्रीलंका ने जीत हासिल की. इंग्लैंड को यह सीरीज जिताने में रूट का अहम रोल रहा, इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया है.
जो रूट ने श्रीलंका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की 6 पारियों में कुल 375 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 1 फिफ्टी भी निकली. प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड जीतने के साथ ही उन्होंने इंग्लैंड के लिए इतिहास रच दिया. रूट अब इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड जीतने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने छठी बार ये कमाल किया है.
रूट ने सचिन को पछाड़ा
छठी बार प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए रूट ने भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को पछाड़ दिया है, जिन्होंने टेस्ट में पांच बार प्लेयर ऑफ द सीरीज अपने नाम किया था. वहीं ओवरऑल टेस्ट में मुथैया मुरलीधरन ने सबसे ज्यादा 11 बार प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड जीता है. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर भारत के दिग्गज ऑफ स्पिनर आर अश्विन हैं, जिन्होंने 10 बार ये अवार्ड अपने नाम किया था.
टेस्ट में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द सीरीज अवार्ड जीतने वाले इंग्लिश खिलाड़ी
- जो रूट- 6 बार
- एंड्रयू स्ट्रॉस- 5 बार
- ग्राहम गूच- 5 बार
- जेम्स एंडरसन- 5 बार
इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में लगाए हैं सबसे ज्यादा शतक
रूट ने हाल में इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा शतक जमाने का रिकॉर्ड भी बनाया था. उनके टेस्ट में 34 शतक हो गए हैं. उन्होंने इंग्लैंड के लिए साल 2012 में टेस्ट में डेब्यू किया और तब से लेकर अब तक 146 टेस्ट मैचों में 12402 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 34 शतक, 64 फिफ्टी शामिल हैं. वो इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बैटर हैं.