Ollie Pope: इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज ओली पोप ने श्रीलंका के खिलाफ करियर की 7वीं सेंचुरी ठोक इतिहास रच दिया है. उन्होंने लंदन के केनिंग्टन ओवल मैदान पर यह कमाल किया. बतौर कप्तान ये उनकी पहली सेंचुरी है. ओली पोप ने इस सेंचुरी के दम पर वो कमाल कर दिया, जो उनसे पहले कोई भी बैटर नहीं कर पाया था.
🇿🇦 135* vs South Africa
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) September 6, 2024
🇳🇿 145 vs New Zealand
🇵🇰 108 vs Pakistan
☘️ 205 vs Ireland
🇮🇳 196 vs India
🏝️ 121 vs West Indies
🇱🇰 103* vs Sri Lanka
Ollie Pope is the first player in Test history to score his first seven hundreds against seven different teams 😲 pic.twitter.com/jXZl4xSoFG
पहले दिन कैसा रहा इंग्लैंड का प्रदर्शन?
इंग्लैंड के लिए पहले दिन ओपनर बेन डकेत ने 86 रनों की पारी खेली, जिसमें 9 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. ओली पोप 103 गेंदों पर 103 रन बनाकर नाबाद हैं. उन्होंने 13 चौके और 2 छक्के लगाए हैं. डेनियल लॉरेंस ने 5 जबकि जो रूट ने 13 रनों का योगदान दिया. इंग्लैंड 3 विकेट खोकर 221 रन बना चुका है.