menu-icon
India Daily

ENG vs SL 3rd Test: अनोखी सेंचुरी, Ollie Pope से पहले कोई नहीं कर पाया था ये कमाल

Ollie Pope: इन दिनों श्रीलंका की टीम इंग्लैंड दौरे पर है. तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला केनिंग्टन ओवल में हो रहा है. इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान ओली पोप ने शानदार बैटिंग का नजारा पेश किया.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Ollie Pope
Courtesy: Twitter

Ollie Pope: इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज ओली पोप ने श्रीलंका के खिलाफ करियर की 7वीं सेंचुरी ठोक इतिहास रच दिया है. उन्होंने लंदन के केनिंग्टन ओवल मैदान पर यह कमाल किया. बतौर कप्तान ये उनकी पहली सेंचुरी है. ओली पोप ने इस सेंचुरी के दम पर वो कमाल कर दिया, जो उनसे पहले कोई भी बैटर नहीं कर पाया था.

कैसे अनोखी सेंचुरी बनाई?

ओली पोप दुनिया के ऐसे पहले बैटर बन गए हैं, जिन्होंने अपने करियर की शुरुआती 7 सेंचुरी अलग-अलग देशों के खिलाफ लगाई हैं. उन्होंने अपना पहला शतक 2020 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ लगाया था. अब श्रीलंका के खिलाफ करियर की 7वीं सेंचुरी पूरी की. पोप साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, आयरलैंड, भारत, वेस्टइंडीज और अब श्रीलंका के खिलाफ शतक बना चुके हैं.

ओली पोप से सभी टेस्ट शतक

135* vs साउथ अफ्रीका (2020)
145 vs न्यूजीलैंड (2022)
108 vs पाकिस्तान (2022)
205 vs आयरलैंड (2023)
196 vs भारत (2024)
121 vs वेस्टइंडीज (2024)
103* vs श्रीलंका (2024)

तीसरे टेस्ट में भी इंग्लैंड की तेज बल्लेबाजी

अगर मैच की बात करें तो तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड की टीम पहले बैटिंग कर रही है. इस मैच में पोप कप्तान हैं. पहले दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 44.1 ओवरों में 3 विकेट खोकर 221 रन बना लिए हैं. फिलहाल क्रीज पर पोप 103, जबकि हैरी ब्रूक 8 रन बनाकर नाबाद हैं.



पहले दिन कैसा रहा इंग्लैंड का प्रदर्शन?

इंग्लैंड के लिए पहले दिन ओपनर बेन डकेत ने 86 रनों की पारी खेली, जिसमें 9 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. ओली पोप 103 गेंदों पर 103 रन बनाकर नाबाद हैं. उन्होंने 13 चौके और 2 छक्के लगाए हैं. डेनियल लॉरेंस ने 5 जबकि जो रूट ने 13 रनों का योगदान दिया. इंग्लैंड 3 विकेट खोकर 221 रन बना चुका है.