menu-icon
India Daily

ENG vs SA: इंग्लैंड को 7 विकेट से धोकर साउथ अफ्रीका ने टेबल किया टॉप, जानें सेमीफाइनल में किस टीम से होगा मुकाबला

इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में साउत अफ्रीका ने 7 विकेट से जीत दर्ज की. इसी के साथ उन्होंने अपने ग्रुप में टॉप किया है. इस मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने 179 रन बनाए थे, जिसे अफ्रीका ने 29.1 ओवरों में हासिल कर लिया.

South Africa National Cricket Team
Courtesy: @ProteasMenCSA

ENG vs SA: इंग्लैंड के किलाफ कराची में खेले गए मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने 7 विकेट से जीत दर्ज की और इसी के साथ टीम ने अपने ग्रुप में टॉप किया है. बता दें कि इस मुकाबले में अफ्रीकी टीम ने शानदार गेंदबाजी की और इंग्लिश बल्लेबाज संघर्ष करते हुए नजर आए. इसी के साथ अफ्रीका ने सेमीफाइनल में भी अपनी जगह बना ली है और अब वे दुबई के लिए रवाना होंगे.

इस मैच में इंग्लैंड की टीम 179 रनों पर सिमय गई और इसके बाद प्रोटियाज ने इस मुकाबले को आसानी से अपने नाम कर लिया. मैच में अफ्रीकी टीम ने 7 विकेट से जीत दर्ज की और ऑस्ट्रेलिया को दूसरे नंबर पर धकेल दिया. बता दें कि इसी के साथ जोस बटलर की अगुवाई वाली टीम को एक भी मैच में जीत नहीं मिली और उन्हें हार के साथ अपने देश वापस लौटना पड़ेगा.

साउथ अफ्रीका की शानदार जीत

इस मुकाबले में अफ्रीका के गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला और उन्होंने इंग्लिश टीम को रनों के लिए तरसा दिया. बटलर एंड कंपनी इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 38.2 ओवरों में 179 रनों पर सिमट गई और विपक्षी टीम को मात्र 180 रनों का लक्ष्य दे सकी. इस लक्ष्य को अफ्रीका ने आसानी से हासिल कर लिया. अफ्रीका के लिए मार्को जैंसन और वियन मुल्डर ने 3-3 विकेट अपने नाम किए.

इसके बाद बल्लेबाजी करने आई अफ्रीकी टीम ने इस स्कोर को 29.1 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर अपने नाम कर लिया. प्रोटियाज के लिए सबसे अधिक रैसी वान डेर डुसेन ने 87 गेंदों पर नाबाद 72 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 6 चौके और 3 छक्के निकले. उनके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने भी अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 56 गेंदों पर 64 रन बनाए.

किस टीम से सेमीफाइनल में भिड़ेगी अफ्रीकी टीम

दरअसल, साउथ अफ्रीका ने अपने ग्रुप में टॉप किया है और ऐसे में दूसरे ग्रुप में दूसरे नंबर पर रहने वाली टीम से सेमीफाइनल में भिड़ने वाली है. ऐसे में भारत बनाम न्यूजीलैंड मुकाबला ये तय करेगा कि अफ्रीका की भिड़ंत किससे होने वाली है. अगर भारत ये मैच हार जाता है, तो अफ्रीका टीम इंडिया का सामना करेगी. तो वहीं अगर मेन इन ब्लू इस मैच को अपने नाम करती है, तो कीवी टीम का सामना सेमीफाइनल में अफ्रीका को करना होगा.