ENG vs SA: साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 11वां मुकाबला खेला जा रहा है. इस मुकाबले में अफ्रीका के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और इंग्लिश टीम अपने आखिरी मुकाबले में कुछ खास कारनामा नहीं कर सकी. इस मुकाबले के दौरान अफ्रीकी टीम की सिर्फ गेंदबाजी ही नहीं बल्कि उनकी फील्डिंग भी लाजवाब रही और इसका नजारा मार्को जैंसन के एक कैच में देखने को मिला.
जैंसन ने इस मुकाबले के दौरान एक ऐसा कैच लपका है, जिसे देखकर आपकी आंखों को भी यकीन नहीं होने वाला है. बता दें कि अफ्रीकी टीम ने इस पूरे टूर्नामेंट के दौरान शानदार खेल दिखाया है और इसी कड़ी में उन्होंने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए तरसा दिया है. इंग्लिश टीम इस टूर्नामेंट में एक भी मुकाबला नहीं जीत सकी है और वे टॉप-4 से बाहर हो गए हैं.
दरअसल, इंग्लैंड की पारी का 17वां ओवर चल रहा था और इस ओवर में जैंसन ने एक ऐसा कैच लपका, जिसे देखने के बाद आंखों को भी यकीन नहीं होगा. इस ओवर के दौरान अफ्रीका की तरफ से केशव महाराज गेंदबाजी करने के लिए आए. तो वहीं इंग्लैंड की तरफ से हैरी ब्रुक बल्लेबाजी कर रहे थे. ब्रुक को महाराज ने गेंद फेंकी और ब्रुक ने उस बॉल को लॉन्ग-ऑन की तरफ खेली और इसे पकड़ने के लिए जैंसन को 28 मीटर की दौड़ लगानी पड़ी.
इसके बाद जैंसन ने डाइव मारते हुए ब्रुक का शानदार कैच लपका और उन्हें पवेलियन से बाहर का रास्ता दिखाया. इस कैच को देखने के बाद खुद ब्रुक को भी यकीन नहीं हुआ कि उनका कैच पकड़ लिया गया है. उनके इस शानदार कैच का वीडियो इंटरनेट पर धूम मचा रहा है.
जैंसन ने इस मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया और उनके सामने इंग्लैंड के बल्लेबाजी संघर्ष करते हुए नजर आए. इस मैच में उन्होंने 7 ओवरों में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 39 रन खर्च कर 3 विकेट अपने नाम किए. इसी वजह से इमग्लिश टीम इस मुकाबले में 200 रन भी नहीं बना सकी और 38.2 ओवरों में 179 रनों पर ऑलऑउट हो गई.