Aiden Markram Injury update, ENG vs SA: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका की टीम कराची में आमने-सामने हैं और इस मुकाबले में इंग्लिश टीम का निराशाजनक प्रदर्शन देखने को मिला है. बता दें कि इग्लैंड की टीम की खराब बल्लेबाजी की वजह से वे अफ्रीका के सामने 200 रन का आंकड़ा भी नहीं छू सके. इस पूरे टूर्नामेंट में इंग्लिश टीम का कुछ ऐसा ही प्रदर्शन रहा है.
हालांकि, अफ्रीका ने इस मेगा इवेंट में अब तक शानदार खेल दिखाया है और उन्होंने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है. इससे पहले टीम के लिए मुसीबत सामने खड़ा हो गई है क्योंकि इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले से पहले कप्तान तेंबा बवुमा बाहर हो गए थे और मैच के दौरान मुकाबले में कप्तानी कर रहे एडन मार्क्रम को भी चोट का सामना करना पड़ा और वे मैदान छोड़कर चले गए.
इंग्लैंड के खिलाफ बवुमा की अनुपस्थिति में मार्क्रम कप्तानी कर रहे थे लेकिन इस दौरान उन्हें चोट का सामना करना पड़ा और वे मैदान छोड़कर चले गए. ऐसे में उनकी चोट को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं कि क्या वे सेमीफाइनल मुकाबले तक पूरी तरह से फिट रहेंगे. बता दें कि सामने आई ताजा जानकारी के मुताबिक मार्क्रम अगर जरूरत पड़ी तो वे बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं लेकिन अगर अफ्रीका ने इस मुकाबले को आसानी से अपने नाम किया तो वे बैटिंग के लिए नहीं आने वाले हैं.
गौरतलब है कि इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले से पहले कप्तान बवुमा की तबियत बिगड़ी और इसी वजह से वे मुकाबले में हिस्सा नहीं ले पाए. इसके बाद अब मार्क्रम को भी चोट का सामना करना पड़ा है. ऐसे में आने वाले समय में ये देखना होगा कि वे पूरी तरह से फिट हो पाते हैं या नहीं. सेमीफाइनल मुकाबले में फिलहाल अभी 4-5 दिन का समय है और ऐसे में मार्क्रम फिट हो सकते हैं.