Babar Azam Overtake Rohit Sharma: 1 जून 2024 से टी20 विश्व कप का आगाज होना है. इस मेगा टूर्नामेंट के लिए सभी टीमें एक दूसरे के खिलाफ टी20 सीरीज खेलकर तैयारियों में जुटी हैं. पाकिस्तान क्रिकेट टीम इंग्लैंड दौरे पर है, जहां वो 4 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है. इस सीरीज के दसरे मैच में भले ही पाकिस्तान की टीम को 23 रनों से हार मिली, लेकिन कप्तान बाबर आजम ने टी20 इंटरनेशल में एक बड़ा रिकॉर्ड बना डाला.
बाबर आजम अब टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन चुके हैं. उन्होंने इस मामले में रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया है. बाबर ने 26 गेंदों में 32 रनों की पारी खेली और टी20 में 3987 पूरे किए. रोहित शर्मा के नाम 3974 रन थे. अभी बाबर से आगे यानी नंबर 1 पर विराट कोहली हैं, जिन्होंने सबसे ज्यादा 4037 रन बनाए हैं.
England claim a 23-run win in the second T20I to take a 1-0 lead in the series.#ENGvPAK | #BackTheBoysInGreen pic.twitter.com/IX9kvqKWqO
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) May 25, 2024
बाबर आजम के पास अभी-भी है मौका
बाबर अगले मुकाबलों में विराट कोहली को भी पीछे छोड़ सकते हैं. इसके लिए उन्हें सिर्फ 51 रनों की दरकार है. बाबर आजम ने अब तक टी20 इंटरनेशनल में 118 मैचों में 41.10 की औसत से 3987 रन जोड़े हैं. जिनमें 3 शतक, 36 फिफ्टी शामिल हैं. वहीं विराट ने 117 मैचों में 51.75 की औसत से 4037 रन बनाए हैं.
टी20 इंटरनेशनल सबसे ज्यादा रन किसने बनाए?