menu-icon
India Daily

ENG vs AUS: KKR का स्टार बना इंग्लैंड का कप्तान, पहली गेंद से ठोकता है तूफानी छ्क्के

ENG vs AUS T20I, Phil Salt: इंग्लैंड के तूफानी ओपनर फिल साल्ट आईपीएल में केकेआर के लिए खेलते हैं. जोस बटलर के चोटिल होने के बाद अब वो टीम के नए लीडर बने हैं. टी20 में वो विकेटकीपिंग के साथ ओपनिंग करेंगे और टीम लीड करते हुए भी दिखाए देने वाले हैं. 

auth-image
Edited By: India Daily Live
Phil Salt
Courtesy: Twitter

ENG vs AUS T20I, Phil Salt: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम टी20 और वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड का दौरा करने वाली है. 11 सितंबर से टी20 सीरीज का आगाज होगा, जबकि 19 सितंबर से वनडे सीरीज होगी. इस दौरे से पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है. कप्तान जोस बटलर टी20 सीरीज से बाहर हो चुके हैं. उनकी जगह अब स्टार ओपनर फिल साल्ट को नया टी20 कप्तान नियुक्त किया गया. 

जोस बटलर क्यों हुए बाहर?

जोस बटलर को दाएं पैर की पिंडली में चोट है. इसलिए वो पूरी सीरीज से बाहर हैं. उनकी जगह सरे के ऑलराउंडर जेमी ओवरटन को शामिल किया गया है. 

टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम

फिल साल्ट (कप्तान) जोफ्रा आर्चर, जैकब बेथेल, ब्राइडन कार्स, जॉर्डन कॉक्स, सैम ​​करन, जोश हल, विल जैक्स, लियाम लिविंगस्टोन, साकिब महमूद, डैन मूसली, जेमी ओवरटन, आदिल राशिद, रीस टॉपली, जॉन टर्नर.

इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज शेड्यूल

पहला मैच- 11 सितंबर, साउथेम्प्टन
दूसरा मैच- 13 सितंबर, कार्डिफ
तीसरा मैच-  15 सितंबर, मैनचेस्टर

इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज शेड्यूल

पहला मैच- 19 सितंबर, साउथेम्प्टन
दूसरा मैच- 21 सितंबर, लीड्स
तीसरा मैच- 24 सितंबर, चेस्टर ली स्ट्रीट
चौथा मैच- 27 सितंबर, लॉर्ड्स, लंदन
पांचवा मैच- 29 सितंबर, काउंटी ग्राउंड, ब्रिस्टल

वनडे सीरीज के लिए ऐसी है इंग्लैंड टीम

जोस बटलर (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्राइडन कार्स, जॉर्डन कॉक्स, बेन डकेट, जोश हल, विल जैक्स, मैथ्यू पॉट्स, आदिल राशिद, फिल साल्ट, जेमी स्मिथ, रीस टॉपली, जॉन टर्नर.