menu-icon
India Daily

ENG vs AFG: बड़ी देर हई पर...6 साल वनडे में जो रूट ने ठोका शतक, अफगानों को पीटा

चैंपियंस ट्रॉफी में जो रूट ने शानदार शतक जड़ दिया है. जो रूट ने अपना 17वां वनडे शतक बनाया है और यह 2019 में साउथेम्प्टन में वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक लगाने के बाद आया है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Joe Root
Courtesy: Social Media

चैंपियंस ट्रॉफी में जो रूट ने शानदार शतक जड़ दिया है. जो रूट ने अपना 17वां वनडे शतक बनाया है और यह 2019 में साउथेम्प्टन में वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक लगाने के बाद आया है. यह शतक लगभग 6 साल के बाद आया है. 

अफगानिस्तान के खिलाफ उनके बल्ले से निकलने वाली पहली शतकीय पारी रही. यह चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में रूट का दूसरा शतक है. रूट ने 2013 में वनडे डेब्यू किया था. वह टेस्ट में 36 शतक लगा चुके हैं. कुल शतक की बात करें तो उनके नाम ये 53वां शतक है. लारा के भी अंतराष्ट्रीय शतक 53 ही हैं. 

इसके पहले इब्राहिम जद्रान के शतक की बदौलत अफ़गानिस्तान ने बुधवार को लाहौर के गद्दाफ़ी स्टेडियम में चैंपियंस ट्रॉफी के 8वें मैच में 325/7 का स्कोर बनाया. इससे पहले अफ़गानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने टॉस जीतकर जोस बटलर की इंग्लैंड के खिलाफ़ पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया.

चैंपियंस ट्रॉफी में अफगानिस्तान की टीम काफी चर्चित रही थी, क्योंकि उसने 10 वनडे मैचों में से 8 जीते थे, लेकिन दक्षिण अफ्रीका से हार के कारण अगले दौर में उसके मौके काफी कम हो गए हैं. लेकिन अफगान टीम को उलटफेर करने के लिए जाना जाता है, क्योंकि उसने 2023 वनडे विश्व कप में बुधवार को इंग्लैंड को हराकर एक बड़ा उलटफेर किया था.