चैंपियंस ट्रॉफी में जो रूट ने शानदार शतक जड़ दिया है. जो रूट ने अपना 17वां वनडे शतक बनाया है और यह 2019 में साउथेम्प्टन में वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक लगाने के बाद आया है. यह शतक लगभग 6 साल के बाद आया है.
अफगानिस्तान के खिलाफ उनके बल्ले से निकलने वाली पहली शतकीय पारी रही. यह चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में रूट का दूसरा शतक है. रूट ने 2013 में वनडे डेब्यू किया था. वह टेस्ट में 36 शतक लगा चुके हैं. कुल शतक की बात करें तो उनके नाम ये 53वां शतक है. लारा के भी अंतराष्ट्रीय शतक 53 ही हैं.
🚨 JOE ROOT SMASHED AN ODI HUNDRED AFTER 6 YEARS 🚨
— Johns. (@CricCrazyJohns) February 26, 2025
- 53rd International Hundred for the Greatest batter from England, he standing alone for them at Lahore, What an incredible player. 🎯 pic.twitter.com/41v4GXHRi8
इसके पहले इब्राहिम जद्रान के शतक की बदौलत अफ़गानिस्तान ने बुधवार को लाहौर के गद्दाफ़ी स्टेडियम में चैंपियंस ट्रॉफी के 8वें मैच में 325/7 का स्कोर बनाया. इससे पहले अफ़गानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने टॉस जीतकर जोस बटलर की इंग्लैंड के खिलाफ़ पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया.
चैंपियंस ट्रॉफी में अफगानिस्तान की टीम काफी चर्चित रही थी, क्योंकि उसने 10 वनडे मैचों में से 8 जीते थे, लेकिन दक्षिण अफ्रीका से हार के कारण अगले दौर में उसके मौके काफी कम हो गए हैं. लेकिन अफगान टीम को उलटफेर करने के लिए जाना जाता है, क्योंकि उसने 2023 वनडे विश्व कप में बुधवार को इंग्लैंड को हराकर एक बड़ा उलटफेर किया था.