Ellyse Perry World Record: क्रिकेट इस समय दुनिया में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले खेलों में से एक है.ऐसे में महिला क्रिकेटरों की दीवानगी भी कम नहीं है.एलिस पेरी को दुनिया की सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटरों में से एक माना जाता है.हाल ही में संपन्न हुई महिला बिग बैश लीग 2024 में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया और खूब रन बनाए.उन्होंने भारत के खिलाफ दूसरे वनडे में शतक जड़ा और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 7000 रन बनाने और 300 विकेट लेने वाली पहली महिला क्रिकेटर बनकर इतिहास रच दिया. साथ ही वह दुनिया की सबसे अमीर महिला खिलाड़ियों की लिस्ट में भी टॉप पर हैं.
वही तीसरे और आखिरी वनडे में भी उनसे उम्मीदें थीं कि वह अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखेंगी.लेकिन भारतीय तेज गेंदबाज अरुंधति रेड्डी ने अपने सटीक लाइन और लेंथ से पेरी को पिच पर ज्यादा टिकने का मौका ही नहीं दिया.पारी के 15वें ओवर की दूसरी गेंद रेड्डी ने एक शानदार गुडलेंथ डिलीवरी फेंकी.गेंद ऑफ स्टंप के बाहर की ओर टप्पा खाकर सीधी स्टंप्स से टकरा गई.पेरी ने गेंद को खेलने की कोशिश की, लेकिन वह गलत लाइन में खेल गईं और ऑफ स्टंप उड़ गया.
सीरीज का अंतिम मुकाबला
यह विकेट ऑस्ट्रेलिया का तीसरा बड़ा पतन था.इसके बाद रेड्डी ने 16वें ओवर में बेथ मूनी को भी पवेलियन भेज दिया.इस समय तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 78-4 था और रेड्डी ने चारों विकेट चटका दिए थे.ऑस्ट्रेलिया पहले दो मैच जीतकर सीरीज पहले ही अपने नाम कर चुका है.हालांकि, भारतीय टीम ने तीसरे वनडे में शानदार शुरुआत की है और वह इस मैच को जीतकर टीम का मनोबल बढ़ाने की पूरी कोशिश करेगी.