Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले दुनियाभर की टीमों को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, इस मेगा इवेंट की शुरूआत से पहले भारत समेत कई टीमों के खिलाड़ी चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. इस कड़ी में टीम इंडिया के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का नाम भी शामिल है. तो वहीं ऑस्ट्रेलिया को कई बड़े झटके लगे हैं और दुनियाभर के दिग्गज गेंदबाज चोट की वजह से बाहर हो गए हैं.
ऐसे में इस बार बल्लेबाजों की चांदी होने वाली है क्योंकि गुणवत्ता वाली तेज गेंदबाजी का सामना नहीं करना पड़ेगा. बुमराह, पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क के बाहर होने की वजह से बैटर खूब रन बनाने वाले हैं. यही नहीं इस वजह से तमाम टीमों के लिए समस्या भी पैदा हो गई है क्योंकि उनके गेंदबाज फिट नहीं हैं और जिसकी वजह से टूर्नामेंट में टीम को संघर्ष करना पड़ सकता है.
इस टूर्नामेंट से पहले सबसे अधिक झटके ऑस्ट्रेलिया को लगे हैं क्योंकि उनके तीनों प्रीमियम तेज गेंदबाज इस इवेंट से बाहर हो गए हैं. भारत के जसप्रीत बुमराह भी चोट की वजह से इसमें खेलते हुए नजर नहीं आने वाले हैं. बुमराह के अलावा ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस और जोश हेजलवुड भी बाहर हो गए हैं.
इनके अलावा साउथ अफ्रीका को भी दो झटका लगा है और उनके दो स्टार गेंदबाज चोट की वजह से बाहर हुए हैं. इसमें एनरिक नॉर्टजे और जेराल्ड कोएटजी का नाम शामिल है. ऐसे में बाकी टीमों के लिए ये एक बड़ा मौका है कि वे खूब रन बनाए. इस इवेंट में इन स्टार्स का बाहर होना बल्लेबाजों के लिए अच्छी खबर है.
यही नहीं न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन भी चोटिल चल रहे हैं और इसी वजह से पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जा रही ट्राई सीरीज का वे हिस्सा नहीं हैं. ऐसे में वे इसमें खेलते हुए नजर आएंगे या नहीं इसको लेकर संशय बरकरार है. तो वहीं पाकिस्तान के हारिस रउफ को लेकर भी इसी तरह की चिंताएं हैं.