menu-icon
India Daily

KKR को IPL 2025 में चैंपियन बनाने के लिए गौतम गंभीर की मदद लेंगे ड्वेन ब्रावो! बोले- मैंने उन्हें मैसेज किया और...'

Dwayne Bravo: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के मेंटर ड्वेन ब्रावो ने हाल ही में स्वीकार किया कि उन्होंने भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर से कुछ बार संपर्क किया है. उनका उद्देश्य गौतम गंभीर से पिछले सीज़न में उनके द्वारा बनाई गई "सफलता की रणनीति" के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करना था, जिससे गंभीर ने टीम को तीसरी बार इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का खिताब जिताने में मदद की थी.

auth-image
Edited By: Praveen
Dwayne Bravo Gautam Gambhir
Courtesy: Social Media

Dwayne Bravo: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के मेंटर ड्वेन ब्रावो ने हाल ही में स्वीकार किया कि उन्होंने भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर से कुछ बार संपर्क किया है. उनका उद्देश्य गौतम गंभीर से पिछले सीज़न में उनके द्वारा बनाई गई "सफलता की रणनीति" के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करना था, जिससे गंभीर ने टीम को तीसरी बार इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का खिताब जिताने में मदद की थी.

गौतम गंभीर पिछले सीज़न में KKR के सपोर्ट स्टाफ में शामिल हुए थे और उनकी वापसी से टीम को तुरंत फायदा हुआ. गंभीर और श्रेया ईयर की जोड़ी ने मिलकर KKR को 2012 और 2014 के बाद तीसरी बार आईपीएल का खिताब दिलवाया था. इससे पहले गंभीर खुद टीम की कप्तानी कर चुके थे और उन्हें अपनी कप्तानी में दो बार आईपीएल जीतने का गौरव प्राप्त था.

ड्वेन ब्रावो ने गौतम गंभीर को किया मैसेज

ड्वेन ब्रावो ने कहा, "अफसोस की बात है कि हमने कुछ महत्वपूर्ण खिलाड़ी खो दिए हैं, लेकिन मैं यह मानता हूं कि गौतम गंभीर का एक खास तरीका था और मेरा भी अपना तरीका है. हम दोनों अपने-अपने तरीके से सफल हैं. मैंने उन्हें कुछ बार मैसेज किया और उनसे कुछ सलाह ली. अब मुझे इस सफलता की रणनीति पर काम करना बहुत महत्वपूर्ण लगता है, जो उन्होंने पिछले सीजन में बनाई थी. मैं यह नहीं कह सकता कि उनके किए गए अच्छे कामों के बारे में नहीं जानने की कोशिश करूंगा."

टीम को वापस लाने की जिम्मेदारी

ब्रावो ने आगे कहा, "टीम का मुख्य हिस्सा अभी भी मौजूद है, और यह हमारी जिम्मेदारी है, कोच, वेंकी सर और मेरी, कि हम नीलामी में जाकर जितना हो सके, उसी चैंपियन टीम को फिर से बनाए रखें. हमें यह सुनिश्चित करना था कि हम नीलामी में जितना संभव हो सके, वही खिलाड़ी वापस ला सकें, जो पहले खिताबी टीम का हिस्सा थे, और हमें सफलता मिली."

Topics