menu-icon
India Daily

Watch Video: दुष्मंता चमीरा ने पकड़ा IPL इतिहास का सबसे हैरतअंगेज कैच, स्पाइडर-मैन भी नहीं लगा पाएगा ऐसी ड्राइव

Dushmantha Chameera Catch Video: दुष्मंता चमीरा ने आईपीएल 2025 के 48वें मुकाबले में हैरतअंगेज कैच पकड़कर महफिल लूट ली है. उनके कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Dushmantha Chameera took most amazing catch in IPL history watch Video DC Vs KKR
Courtesy: Social Media

Dushmantha Chameera Catch Video: 2025 इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में मंगलवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के बीच हुए मुकाबले में दुशमंता चमीरा ने शानदार कैच लेकर तहलका मचा दिया. उनके कैच लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. उन्होंने जिस तरह से ड्राइव लगाई ऐसी ड्राइव शायद स्पाइडर-मैन भी न लगाए पाए. 

मिचेल स्टॉर्क की गेंद पर अनुकूल रॉय ने शॉट लगाया था लेकिन गेंद बाउंड्री तक का रास्ता तय कर पाती उससे पहले ही दुष्मंता चमीरा हवा में उड़कर ऐसी ड्राइव लगाई की गेंद को बांउड्री पार करने से पहले अपनी हथेलियों में जकड़ लिया. इस कैच को फ्लाइंग कैच नाम दिया जा रहा है.

दुष्मंता चमीरा के हैरतअंगेज कैच का Video

20 ओवर की तीसरी गेंद पर स्टार्क ने यॉर्कर फेंकने की कोशिश की, लेकिन गेंद सही निशाने पर नहीं पड़ी और हाफ-वॉली बन गई और अनुकूल रॉय ने गेंद को जोरदार शॉट मारा, और ऐसा लग रहा था कि गेंद बाउंड्री की ओर जाएगी. लेकिन तभी चमीरा ने कहीं से उड़ान भरी और शानदार डाइविंग कैच पकड़ लिया. श्रीलंकाई खिलाड़ी ने बाउंड्री के पास दोनों हाथों से गेंद को मजबूती से पकड़ा.

सोशल मीडिया पर दुष्मंता चमीरा के कैच के वीडियो ने तहलका मचा रहा है. इसे आईपीएल इतिहास का अब तक सबसे फाइनेस्ट फ्लाइंग कैच कहा जा रहा है. वास्तव में यह एक अद्भुत और अविश्वनीय कैच था. इस तरह के कैच पकड़ने के लिए जोखिम में डालकर हवा में उड़कर ड्राइव लगानी पड़ती है. बहुत ही कम प्लेयर इस तरह के कैच पकड़ पाते हैं. 

इससे पहले भी इस तरह के और भी कैच पकड़े गए हैं. लेकिन दुष्मंता चमीरा का यह कैच अपने आप में बहुत ही अनोखा है. 
 

Topics