menu-icon
India Daily

IPL 2025 के बीच BCCI का हैरान करने वाला फैसला, रोहित को सम्मान तो पूर्व भारतीय दिग्गज कप्तान के नाम का स्टेडियम से हटेगा स्टैंड

Mohammed Azharuddin: हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन ने भारत के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दी के नाम का स्टैंड हटाने का फैसला किया है. अब उनका नाम मैच के टिकट पर भी प्रिंट नहीं किया जाएगा.

Rohit Sharma
Courtesy: Social Media

Mohammed Azharuddin: IPL 2025 के बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन (HCA) से जुड़ा एक चौंकाने वाला फैसला सामने आया है. जानकारी के अनुसार राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, हैदराबाद के नॉर्थ पवेलियन स्टैंड से पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन का नाम हटा दिया जाएगा.

यह फैसला HCA के एथिक्स ऑफिसर और ओम्बड्समैन जस्टिस वी. ईश्वरैया ने दिया है. उन्होंने अपने फैसले में कहा कि अजहरुद्दीन ने अपने कार्यकाल के दौरान अपने लाभ के लिए यह निर्णय लिया था, जिसमें उनका अपना स्वार्थ शामिल था. बता दें कि इससे पहले मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के नाम का वानखेड़े में स्टैंड बनाया है. हालांकि, अजहरूद्दीन के नाम को अब हैदराबाद से हटाने का फैसला किया गया है.

2019 में लिया गया था स्टैंड का नाम बदलने का फैसला

2019 में जब अजहरुद्दीन HCA के अध्यक्ष थे तब उन्होंने नॉर्थ पवेलियन स्टैंड का नाम "WS लक्ष्मण पवेलियन" से बदलकर अपने नाम पर "मोहम्मद अजहरुद्दीन स्टैंड" रख दिया था. लेकिन इस फैसले को HCA की जनरल बॉडी से कोई अनुमति या मंजूरी नहीं मिली थी. जस्टिस ईश्वरैया ने कहा, “जनरल बॉडी से कोई अनुमोदन या संशोधन न होना यह दर्शाता है कि अजहरुद्दीन ने अपने अधिकारों से बाहर जाकर खुद के हित में फैसला लिया.”

लॉर्ड्स क्रिकेट क्लब ने की थी शिकायत

इस साल फरवरी में हैदराबाद के लॉर्ड्स क्रिकेट क्लब (LCC) ने अजहरुद्दीन के नाम को हटाने की शिकायत की थी. क्लब ने एचसीए के नियम 38 का हवाला देते हुए कहा था कि कोई भी अपेक्स काउंसिल का सदस्य अपने ही पक्ष में निर्णय नहीं ले सकता.

क्लब ने स्टैंड का नाम फिर से "WS लक्ष्मण स्टैंड" करने की मांग की थी, जिसमें टिकट प्रिंटिंग, साइनेज और अन्य सभी मामलों में यह नाम शामिल हो. LCC के कोषाध्यक्ष सोमना मिश्रा ने फैसले का स्वागत करते हुए कहा, “यह फैसला पारदर्शिता और ईमानदारी के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को मजबूत करता है.”

Topics