Mohammed Azharuddin: IPL 2025 के बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन (HCA) से जुड़ा एक चौंकाने वाला फैसला सामने आया है. जानकारी के अनुसार राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, हैदराबाद के नॉर्थ पवेलियन स्टैंड से पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन का नाम हटा दिया जाएगा.
यह फैसला HCA के एथिक्स ऑफिसर और ओम्बड्समैन जस्टिस वी. ईश्वरैया ने दिया है. उन्होंने अपने फैसले में कहा कि अजहरुद्दीन ने अपने कार्यकाल के दौरान अपने लाभ के लिए यह निर्णय लिया था, जिसमें उनका अपना स्वार्थ शामिल था. बता दें कि इससे पहले मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के नाम का वानखेड़े में स्टैंड बनाया है. हालांकि, अजहरूद्दीन के नाम को अब हैदराबाद से हटाने का फैसला किया गया है.
2019 में जब अजहरुद्दीन HCA के अध्यक्ष थे तब उन्होंने नॉर्थ पवेलियन स्टैंड का नाम "WS लक्ष्मण पवेलियन" से बदलकर अपने नाम पर "मोहम्मद अजहरुद्दीन स्टैंड" रख दिया था. लेकिन इस फैसले को HCA की जनरल बॉडी से कोई अनुमति या मंजूरी नहीं मिली थी. जस्टिस ईश्वरैया ने कहा, “जनरल बॉडी से कोई अनुमोदन या संशोधन न होना यह दर्शाता है कि अजहरुद्दीन ने अपने अधिकारों से बाहर जाकर खुद के हित में फैसला लिया.”
𝐀 𝐭𝐫𝐢𝐛𝐮𝐭𝐞 𝐟𝐢𝐭 𝐟𝐨𝐫 𝐌𝐮𝐦𝐛𝐚𝐢'𝐬 𝐯𝐞𝐫𝐲 𝐨𝐰𝐧 🫶
— Mumbai Cricket Association (MCA) (@MumbaiCricAssoc) April 16, 2025
Wankhede to have a stand named after Rohit Sharma! 🙌#RohitSharma #MCA #Mumbai #Cricket #BCCI pic.twitter.com/BLcHEk82Ir
इस साल फरवरी में हैदराबाद के लॉर्ड्स क्रिकेट क्लब (LCC) ने अजहरुद्दीन के नाम को हटाने की शिकायत की थी. क्लब ने एचसीए के नियम 38 का हवाला देते हुए कहा था कि कोई भी अपेक्स काउंसिल का सदस्य अपने ही पक्ष में निर्णय नहीं ले सकता.
क्लब ने स्टैंड का नाम फिर से "WS लक्ष्मण स्टैंड" करने की मांग की थी, जिसमें टिकट प्रिंटिंग, साइनेज और अन्य सभी मामलों में यह नाम शामिल हो. LCC के कोषाध्यक्ष सोमना मिश्रा ने फैसले का स्वागत करते हुए कहा, “यह फैसला पारदर्शिता और ईमानदारी के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को मजबूत करता है.”